बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत आये दिन अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती है। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय अभिनेत्री अक्सर देश विदेश में हो रही घटनाओं पर खुल कर अपनी बात कहने के लिए जानी जाती है। मगर हाल ही में किया गया उनका एक पोस्ट सभी के लिए हैरानी की वजह बन गया है। दरअसल अपने इस पोस्ट के माध्यम से बॉलीवुड की क्वीन ने बताया कि उनका सोशल मीडिया अकॉउंट इंस्टाग्राम हैक कर लिया गया है। जिसके बाद उनके अकॉउंट से कई पोस्ट को गायब भी कर लिया गया है। अभिनेत्री का कहना है कि इसमें इंटरनेशनल ताकत की साजिश है।
View this post on Instagram
हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर कंगना ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि बीती रात मेरे इंस्टाग्राम पर एलर्ट आया कि चीन से किसी ने मेरा एकाउंट हैक करने की कोशिश की है। एलर्ट तुरंत गायब भी हो गया और सुबह मैंने देखा कि तालीबान पर जो भी पोस्ट मैंने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए थे वो सब गायब हो गए हैं। जब मैंने इंस्टाग्राम के लोगों से बात की तो इसके बाद मेरा एकाउंट डिसएबल किया गया, मैं इसे देख तो सकती हूं लेकिन अगर मैं कुछ लिखने की कोशिश करती हूँ तो मेरा एकाउंट लॉग आउट हो जाता है’।
कंगना अपनी पोस्ट में आगे लिखती हैं कि ‘मैंने अपनी बहन का फोन लेकर ये स्टोरी शेयर की है उन्होंने अपने फोन पर भी मेरा एकाउंट खोला था। ये एक बड़ी इंटरनेशनल साजिश है… यकीन नहीं हो रहा’।
View this post on Instagram
कंगना के साथ हुए इस वाकये के बाद हर कोई हैरान है एक तरफ अभिनेत्री इससे परेशान है तो वहीं उनके फैंस भी इस मामले में चिंतित दिखाई दे रहे हैं। काम की बात करें तो हाल ही में अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फ़िल्म धाकड़ की शूटिंग कंप्लीट कर देश लोट आई हैं। इसके साथ जल्द ही उनकी फिल्में ‘तेजस’ और ‘थलाइवी’ भी आने वाली हैं।