बीते दिनों सुर्खियों में रहने वाले करण जौहर इन दिनों वरुण धवन और नताशा की शादी में नज़र आये। बता दें हाल ही में डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल के संग सात फेरे लिए। देश की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इस शादी में महज़ चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया था, इन ख़ास लोगों की लिस्ट में एक नाम करण जौहर का भी है।
Filmmaker Karan Johar is overwhelmed with emotions today. His 'student' Varun Dhawan tied the knot with his longtime love Natasha Dalal in a private ceremony at a picturesque location Mansion House in Alibaug. While it was a private affair with next to no footage from pre-we… pic.twitter.com/GEdD0l7gE6
— Pasand Apki (@Apki1Pasand) January 24, 2021
करण जौहर हर बार अपने यूनिक फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। वरुण और नताशा की शादी में भी उनके आउटफिट्स की काफी चर्चा हुई वहीं जब वे इस शादी समारोह को निपटाने के बाद अलीबाग से अपने घर की तरफ़ जा रहे थे तब भी उनकी ड्रेस ने काफी लोगों को अपनी और आकर्षित किया।
.@Varun_dvn and #NatashaDalal's wedding guests #ShashankKhaitan, @karanjohar and @ManishMalhotra papped leaving from Alibaug#VarunWedsNatasha #VarunKiShaadi pic.twitter.com/LAIzlSvde2
— ETimes (@etimes) January 25, 2021
हालांकि इस बार वे अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से नहीं बल्कि अपनी जैकेट के ऊपर लिखे एक कैप्शन की वजह से सुर्खियों में है। दरअसल अलीबाग से जब शादी का कार्यक्रम निपटा कर करण अपने घर वापस जा रहे थे तब उन्होंने एक गोल्डन कलर की जैकेट पहनी हुई थी जिस पर बड़े बड़े शब्दों में लिखा हुआ था FAKE
यही वजह है कि अब करण जौहर की यह ड्रेस अपने लुक से ज़्यादा अपने कैप्शन की वजह से चर्चाओं के केंद्र में है। दरअसल हाल ही में करण पर काफी तरह के आरोप लागये जा रहे थे जिसमें नेपोटिज़्म सबसे बड़ा मुद्दा बन कर सामने आया था। इसके बाद इस कैप्शन पर कई तरह की बातें होने लगी है। माना जा रहा है कि करण ने एक व्यंग के रूप में उन सभी को जवाब दिया है जो उन्हें बीते दिनों झूठा बता रहे थे।
#infomasala #KaranJohar 'Filled with Multitude of Memories' at #VarunDhawan's Wedding, Pens Emotional Note
An emotional Karan Johar penned a long note dedicated to Varun Dhawan as he watched the actor get married to Natasha Dalal on Sunday. pic.twitter.com/rxXs43OZhu— Infobug (@InfobugI) January 25, 2021
गौरतलब है कि वरुण धवन की शादी में वो एक बाराती के रूप में शामिल हुए थे। वहीं शादी के बाद करण जौहर ने काफी इमोशनल नोट भी वरुण के लिए लिखा जिसमें उन्होंने वरुण धवन के लिए अपने जज़्बात ज़ाहिर किए और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं थी।