बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर और किंग खान यानी शाहरुख खान की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी है। सालों से करण जौहर और शाहरुख एक दूसरे के करीबी दोस्तों में से एक है। करण जौहर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के सुपर हिट होने में भी शाहरुख खान का बहुत बड़ा हाथ रहा है। लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहरुख के कैरियर के शुरुआती दौर में करण जौहर उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे।
The present and the future. Shahrukh Khan and Karan Johar pose with young Aryan Khan.#ShahRukhKhan #KaranJohar #AryanKhan pic.twitter.com/u4B5EpkcrZ
— Bollywood Red (@BollywoodRed) July 1, 2018
करण को लगता था कि शाहरुख एक अच्छे एक्टर नहीं है। उनके मुताबिक शाहरुख बहुत ओवरएक्टिंग किया करते थे। यह खुलासा करण जौहर ने खुद अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल बॉय’ में किया है। बता दे कि यह ऑटो बायोग्राफी लिखने में उन्होंने पूनम सक्सेना की मदद ली है। इन दिनों सोशल मीडिया पर करण का यह स्टेटमेंट बहुत वायरल हो रहा है।
करण को पसंद थे आमिर खान
PICs #5 Ranveer Singh , Deepika Padukone, Karan Johar , Aamir Khan and Shahrukh Khan snapped post get-together at Ranbir Kapoor’s house last night ❤️ pic.twitter.com/AIAUtgyqHW
— Ranveerians Worldwide (@RanveeriansFC) September 27, 2018
करण जौहर ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में लिखा है कि, शाहरुख खान ने 1991 में बॉलीवुड में कदम रखा था। आते ही वह सुपरस्टार बन गए थे। यहां तक की लड़कियां तो उनके लिए पागल हो जाया करती थी। पर उन्हें शाहरुख बिल्कुल भी पसंद नहीं आए थे। उन्हे हमेशा से ही आमिर खान अच्छे लगे थे। उन्हें आमिर खान की सीरियस और संजीदा एक्टिंग अच्छी लगती थी।
For the first time, filmmaker Karan Johar brings Shahrukh Khan, Amir Khan, Ranveer-Deepika, and Alia-Ranbir in one frame for ‘biggest blockbuster’ of the year pic.twitter.com/kjlp6RGYHj
— Newsd (@GetNewsd) September 27, 2018
वहीं उनके सबसे करीबी दोस्त और धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्वा मेहता शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन थे। वह हमेशा शाहरुख की तारीफ किया करते थे। करण ने आगे लिखा है कि, उनकी और अपूर्व की शाहरुख और आमिर को लेकर कई बार लड़ाई हो जाती थी। वे दोनों अपने अपने पसंदीदा एक्टर्स का समर्थन ऐसे करते थे जैसे कि वह उनके करीबी रिश्तेदार हो। कई बाहर तो दोनों के बीच झगड़ा बहुत ज्यादा बढ़ जाता था।
दीवाना में की थी ओवरएक्टिंग
ROLES CHANGED!
Here is rare picture of 'Kal Ho Na Ho's (2003) outdoor shooting..in which roles seems changed!
Filmmaker Karan Johar giving pose and hero Shahrukh Khan taking the shot with camera!
Today is Karan's birthday
Regards to him!!– Manoj Kulkarni pic.twitter.com/eoh9Q1WCGL
— Manoj Kulkarni (@manojdialogue) May 25, 2020
शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म दीवाना थी। दीवाना में उनकी एक्टिंग देखने के बाद लाखों लोग उनके फैन हो गए थे। लेकिन करण जौहर को लगता था कि शाहरुख खान ने दीवाना फिल्म में बहुत ओवरएक्टिंग की है। करण के मुताबिक शाहरुख को एक्टिंग करना नहीं आती थी। करण ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में बताया है कि उन्हें हमेशा से लगता था कि शाहरुख खान बहुत एरोगेंट स्वभाव के व्यक्ति हैं।
shahrukh khan and karan johar and waitt.. who is that third man with them? #16yearsofKabhiKhushiKabhieGham pic.twitter.com/2XTo1bXZ6h
— Humoursaur (@mediolani) December 15, 2017
लेकिन जब उनकी शाहरुख से फिल्म करण अर्जुन के सेट पर पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद से ही शाहरुख को लेकर उनकी सोच बदल गई। करण ने लिखा है कि, उनके पिता यश जौहर शाहरुख खान को एक फिल्म के लिए साइन करना चाहते थे। इसी सिलसिले में उनकी शाहरुख से पहली मुलाकात हुई थी। जिसके बाद करण शाहरुख के बहुत अच्छे दोस्त बन गए। दोनों की जोड़ी ने कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, माय नेम इज खान जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।