बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इन दिनों में एक्शन में है। एनसीबी ने बुधवार को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर को समन भेजा है। हालांकि एनसीबी का कहना है कि करण जौहर किसी भी मामले में अभी तक संदिग्ध नहीं है। एनसीबी को बस उनसे कुछ जानकारी चाहिए।
बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर करण जौहर के घर पर पिछले साल हुई एक पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को देखने के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा था। एनसीबी उस वीडियो की जांच कर रही है। इसी सिलसिले में एनसीबी को करण जौहर से कुछ जानकारी चाहिए, जिसके लिए बुधवार को करण जौहर को समन भेजा गया है।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की देनी है जानकारी
Breaking:
NCB summons Karan Johar !!@Republic_Bharat#Justice4SSRDec17 pic.twitter.com/C6P3lQPEjL— Sibangi🦋Sushant (@HazraSibangi) December 17, 2020
खबर के अनुसार एनसीबी को उन सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की जानकारी चाहिए जिससे उस पार्टी का वीडियो शूट किया गया था। इसके साथ ही पार्टी से जुड़ी तमाम जानकारियां करण जौहर से मांगी गई है। एनसीबी ने करण जौहर से पार्टी में मौजूद सभी लोगों के नाम, पार्टी का समय, किस कैमरा से वीडियो शूट किया गया था।
जैसी सारी जानकारियां 18 दिसंबर तक एनसीबी को देने के लिए कहा है। एनसीबी पिछले कई दिनों से इस वीडियो की जांच कर रही है। बता दे कि फॉरेंसिक जांच में भी यह पता चल चुका है कि वीडियो के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई।
पेश होने की जरूरत नहीं
Finally !!!!!!!
NCB Summons Karan Johar !!!!!!#Justice4SSRDec17 pic.twitter.com/dBCS2Tzmmu
— Kìm Prīya 🥀💫🦋💥 (@loststar1421) December 17, 2020
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने करण जौहर के ऊपर कोई भी आरोप ना लगाते हुए उन्हें केवल जानकारी के लिए समन भेजा है। एनसीबी का कहना है कि करण जौहर को खुद पेश होने की जरूरत भी नहीं है। वे अपनी तरफ से अपने किसी रिप्रेजेंटेटिव को भेज सकते हैं। बता दे कि जब से वह वीडियो वायरल हुआ है तब से ही लोग करण जौहर पर ड्रग्स लेने के आरोप लगा रहे हैं।
हालांकि करण जौहर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बयान दिया है कि, ना ही वे ड्रग्स लेते हैं ना इसे प्रमोट करते हैं। उनके खिलाफ गलत इंफॉर्मेशन मीडिया में फैलाई जा रही है। लेकिन उनका ड्रग्स से कोई लेना देना नहीं है।
वीडियो में मौजूद थे यह स्टार
#Drugscase: NCB issues notice to #KaranJohar over viral 2019 party video #NCB pic.twitter.com/Q9VT1sSJWe
— ⭐$tarlin⭐ (@nava_starlin) December 18, 2020
वायरल हुआ वीडियो करण जौहर के घर पर हुई पार्टी का बताया जा रहा है। वीडियो में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी। बता दें कि वीडियो में मलाइका अरोड़ा, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन, शकुन बत्रा, जोया अख्तर, अर्जुन कपूर, अयान मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स मौजूद थे। वहीं करण जौहर इस वीडियो को शूट कर रहे थे। सभी स्टार्स में से दीपिका पदुकोण से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है। दीपिका के ऊपर ड्रग्स लेने का आरोप लगा है जिसमें उन्हें अभी भी क्लीन चिट नहीं मिली हैं।