आज यानी 21 जून को पूरा विश्व अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के रूप में इस ख़ास दिन को मनाता है। इस बार भी हर साल की तरह फिटनेस को अपनी पहली प्राथमिकता मानने वाले कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपनी योगा करती हुई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें हैं। हालांकि इन सब बॉलीवुड सितारों की तुलना में इस साल जिस बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तस्वीर ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां हासिल की वो है बेबो यानी करीना कपूर के दिये इस पोज़ ने। उन्होंने अपनी पोस्ट में योगा का एक ऐसा पोज़ दिया कि बाकी सेलिब्रिटी उनसे काफी पीछे छूट गए। दरअसल करीना ने अपनी फिटनेस दिखाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जो काफी ज्यादा वायरल हो चुकी है।
दरअसल योग दिवस के खास मौके पर करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है जो की उनकी पुरानी फोटो है। इस तस्वीर में वे समुंदर किनारे बिकनी पहने हुए योगा के पोज़ देती हुई दिखाई दे रहीं हैं। इस तस्वीर में करीना एक पैर पर खड़ी है, तथा साथ ही उन्होंने व्हाईट कलर की बिकनी भी पहनी हुई है। करीना के इस पोज़ में उनके दोनों हाथ भी ऊपर हवा में है। करीना कपूर ने अपनी इस तस्वीर के ऊपर लिखा है कि विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं। अपने दिमाग को फ्री करो’।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि करीना कपूर का नाम भी उन अभिनेत्रियों में शुमार है जो अपनी फिटनेस के प्रति काफी सजग हैं। अपनी पहली प्रेग्नेंसी के बाद उन्होंने जिस तरह बेहद ही कम समय में अपने आपको फिट किया वो सच मुच हैरान करने वाला था। यही वजह है कि इसके लिए उनकी काफी प्रशंसा भी हुई। प्रेग्नेंसी और डिलिवरी के महज़ कुछ समय बाद ही वो फिल्म पर्दे पर ‘वीरे दी वेडिंग’ ले कर दर्शकों के बीच आ गयी थी। वहीं अब दूसरी प्रेग्नेंसी और डिलिवरी के बाद भी करीना अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दे रही हैं।