बीते कई दिनों से पूरा देश बॉलीवुड का ऐसा तमाशा देख रहा है जिसका अंत ही नहीं हो रहा। यह तमाशा चल रहा है बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और खुद को स्वयंभू विश्व का सबसे बड़ा क्रिटिक मानने वाले कमाल राशिद खान के बीच। हर दिन इस घटनाक्रम में कई ऐसे नाटकीय मोड़ आ जाते हैं जो इस पूरे मामले को एक अलग ही एंगल दे देते हैं। बीते कई दिनों से KRK लगातार सलमान के खिलाफ एक के बाद एक ट्वीट कर रहे हैं। हालांकि सलमान इन ट्वीट्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। अब KRK ने सारी हदें पार करते हुए इस मामले में राधे फ़िल्म की एक्ट्रेस दिशा पटानी को घसीट कर ले आये हैं। दरअसल उन्होंने दिशा और उनके तथाकथित बॉयफ्रेंड समर्थ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दी है।
View this post on Instagram
दरअसल खबरों की माने तो काफी साल पहले दिशा पाटनी और पार्थ समर्थ रिलेशनशिप में थे। इससे पहले भी कई मौकों पर इन दोनों की यह तस्वीरें वायरल होती रहीं है। हालांकि हालिया बात करें तो इन दिनों दिशा जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि ऑफिशियल तौर पर कभी दोनों ने इस बात को स्वीकार नहीं किया मगर यह कई मौकों पर साथ में देखे जाते हैं। ऐसे में KRK ने इन तस्वीरों को सार्वजनिक कर दिया है।
View this post on Instagram
बता दें KRK द्वारा 4 फोटो सार्वजनिक की गई है। इन सभी फोटों में दिशा और पार्थ एक दूसरे के काफी नजदीक दिखाई दे रहे हैं। फोटो देख कर कोई भी कह सकता है कि यह फोटोज़ प्यार करने वाले कपल की हैं। हालांकि पार्थ से रिश्ते के बारे में भी दिशा ने कभी भी मीडिया के सामने कुछ नहीं कहा।
Wow! Disha and her brother look so cute together!🌹 pic.twitter.com/iqysuJXX6z
— KRK (@kamaalrkhan) June 2, 2021
कमाल राशीद खान ने अपने इस ट्वीट में दिशा की और पार्थ की फोटो साझा करते हुए लिखा “वाह! दिशा और उनके भाई साथ में कितने क्यूट लग रहे हैं।” और इसके साथ ही उन्होंने इसमें एक गुलाब का भी इमोजी लगाया, हालांकि सब जानते हैं कि दिशा और पार्थ भाई बहन नहीं हैं यह कमाल राशिद खान की ओछी सोच है जो ट्वीट के माध्यम से बाहर आई है।