टीवी धारावाहिक ‘देवों के देव महादेव’ से प्रसिद्धि का शिखर हासिल करने वाले अभिनेता मोहित शर्मा इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं। खबर है कि उन्होंने हाल ही में सारा शर्मा सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर करवाया है। बता दें अभी हाल ही में एक्ट्रेस सारा शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लोगों को यवः अवगत करवाया था कि मोहित रैना की जान को ख़तरा है और उनका भी हाल सुशांत जैसा होगा।
View this post on Instagram
अब इस मामले में एक नया मोड़ देंखने को मिल रहा है, मोहित रैना ने सारा शर्मा के अलावा परवीन शर्मा, आशिव शर्मा और मिथिलेश तिवारी के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट दायर की है। खबरों की माने तो पुलिस ने उपर्युक्त लोगों के खिलाफ धमकी देने, फिरौती मांगने, पुलिस को झूठी जानकारी देने और आपराधिक साजिश के तहत आने वाली धाराओं के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
View this post on Instagram
बता दें कि मोहित रैना ने अभिनेत्री तथा उसके 4 साथियों के खिलाफ मामला मुम्बई के गौरेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है। पूरे मामले में डीसीपी चैतन्य ने इस बारे में बात करते हुए मीडिया को बताया कि, ‘कोर्ट द्वारा आदेश आने के बाद गोरेगांव पुलिस थाने में 6 जून को CrPC की धारा 156(3) के तहत चार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।’
View this post on Instagram
मोहित रैना ने अभी तक इस मामले में खुल कर अपना पक्ष नहीं रखा है, हालांकि उन्होंने एक बयान जारी कर इन सब बातों की पुष्टि करते हुए लिखा है कि “मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि मैं फिलहाल कानूनी लड़ाई में उलझा हुआ हूं। इस मामले में मैंने एफआईआर दर्ज करवा दी है। चूंकि मामला अभी बॉम्बे हाई कोर्ट में हैं इसलिए मैं इसके बारे में और अधिक जानकारी नहीं दे पाऊंगा। मैं आप सभी के सपॉर्ट और धैर्य के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।”