यह रिश्ता क्या कहलाता से प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता करण मेहरा और उनकी एक्टेस पत्नी निशा रावल के बीच काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मगर अब जो खबर आ रही है वो करण मेहरा के प्रशंसकों को चिंतित कर सकती है। दरअसल उनकी पत्नी निशा रावल ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करवाया है। जिसके बाद मुम्बई पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभिनेता करण मेहरा को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें मुम्बई के गोरेगांव स्थित पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज करने के लिए ले जाया गया था। अब खबर आ रही है कि उन्हें जामनत पर रिहा कर दिया गया है।
#UPDATE | Actor Karan Mehra has been given bail by police: Mumbai Police#Maharashtra
— ANI (@ANI) June 1, 2021
काफी समय से दोनों के अलगाव की खबर आ रही थी। इस दौरान मीडिया ने उनसे इस मुद्दे पर बात भी करनी चाही। इस पर एक्टर करण मेहरा ने मीडिया से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि अभिनेत्री निशा रावल ने मीडिया से बात तो की मगर उन्होंने इन सभी खबरों को महज अफवाह बताया और कहा कि उन दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है। अब जब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है तो यह साबित हो जाता है कि इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि करण मेहरा और निशा रावल 2008 में आई फ़िल्म हंसते हंसते के सेट पर एक दूसरे से मिले थे। इस फ़िल्म में करण मेहरा बतौर स्टाइलिस्ट फ़िल्म की क्रू का हिस्सा थे। बता दें कि एक्टिंग के अलावा करण मेहरा ने फैशन में ग्रेजुएशन भी हासिल किया है। फ़िल्म के सेट पर निशा को देखते ही करण उन्हें दिल दे बैठे थे। एक दूसरे से दोस्ती और फिर प्यार होने के बाद दोनों काफी समय से डेट करते रहे। बाद में। 2012 में दोनों ने शादी कर ली।
View this post on Instagram
बता दें कि करण मेहरा टीवी के चर्चित कलाकारों में से एक हैं। करण ने अब तक के सबसे लंबे चलने वाले टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक सिंघानिया की मुख्य भूमिका निभाई थी। उनके साथ लीड रोल में हिना खान ने भूमिका निभाई थी, हीना के किरदार का नाम अक्षरा था। करण इस शो के अलावा ‘बिग बॉस 10’ में भी घर के सदस्य थे, इसके अलावा उन्होंने निशा के साथ ‘नच बलिए 5’ और ‘किचन चैंपियन 5’ में भी हिस्सा लिया था।