मुम्बई पुलिस कमिश्नर ने दिया सुशांत मामले में बड़ा बयान, कहा – CBI की टीम जो जाँच कर रही है उसके नतीजे…
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को गुज़रे छः महीने से ज़्यादा का वक्त गुज़र चुका है। मगर अब तक इस मामले की गुत्थी है कि सुलझने का नाम ही नहीं ले रही। वहीं अब इस मामले में मुम्बई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि CBI जल्द ही निष्कर्ष पर पहुंचने वाली है, साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन जताया कि CBI की जांच के नतीजे भी मुम्बई पुलिस की जांच की तरह ही होंगे।
View this post on Instagram
अपने बयान में उन्होंने कहा कि, ”सुप्रीम कोर्ट ने हमारी जांच को ‘पेशेवर’ कहा था, लेकिन कुछ निहित स्वार्थों ने हमें बदनाम करने के लिए हमें निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन अंततः हमारी जांच की जीत होगी।”
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआई ने भी 30 दिसंबर को सुशांत राजपूत मामले में सुब्रमण्यम स्वामी के पत्र के जवाब में कहा था कि, ”सीबीआई व्यापक और पेशेवर तरीके से लेटेस्ट वैज्ञानिक पहलुओं के जरिए जांच कर रही है। जांच के दौरान सभी पहलुओं को देखा जा रहा है और आज की तारीख तक किसी भी पहलू से इनकार नहीं किया जा रहा है।”
View this post on Instagram
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में पाए गए थे। इसके बाद मामले की प्राथमिक जांच मुम्बई ने की, हालांकि पुलिस की जांच से अभिनेता के परिवार वाले, दोस्त और उनके फैन्स खुश नहीं थे। इसलिए इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने CBI को सौंप दिया।
View this post on Instagram
बता दें कि अभिनेता के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती और अन्य पर संगीन आरोप लगाते हुए पटना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पटना पुलिस मामले की जांच करने के लिए मुम्बई पहुंच गई थी। इस बीच दोनों राज्यों की सरकारों के बीच काफी मनमोटाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी थी।