दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में आये नए एंगल की जांच कर रही नसीब को सर्वोच्च न्ययालय के फैसले से धक्का मिला है। साफ तौर पर कहा जाए तो अधिकारियों की अभी तक की मेहनत पर सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले ने पानी फेर दिया है। दरअसल जिन सबूतों के दम पर NCB पिछले कुछ महीनों से ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए बॉलीवुड के अधिकतर सेलिब्रिटियों पर नकेल कस रहा था उसे कोर्ट ने पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब बॉलीवुड के कलाकार राहत की सांस ले रहे हैं।
गौरतलब है कि बॉलीवुड में फैले मादक पदार्थ की जांच NCB द्वारा की जा रही थी। सुशांत की प्रेमिका रिया और उसके भाई शौविक के साथ अभिनेता के हाउस कीपर को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। मगर अब जिनके पास से सबूत बरामद किए गए थे वही अब गिरफ्तारी में रहेंगे वहीं जिन्हें दूसरे के कहने पर गिरफ्तार किया गया था उन्हें जमानत दे दी गयी है।
“Rhea Chakraborty's case has lost total steam in the merits of the allegations by the virtue of Supreme Court order” – says her lawyer Satish Maneshinde pic.twitter.com/GboANHvJ8J
— Bollywood Adda (@BollywoodAdda5) October 30, 2020
अभी तक ऐसा होता आ रहा था की NCB के सामने किसी के कुछ कह देने भर से ही किसी को आरोपी मान लिया जाता है। यही वजह है कि सारा अली खान, दीपिका पादुकोण जैसी कई नामचीन हस्तियों को NCB के मुख्यालय में हाजरी देने के लिए जाना पड़ा। जांच विभाग ने कई बड़ी हस्तियों को दूसरे शहरों से भी बुलाया ममगर किसी के खिलाफ कोई सबूत हाथ नहीं लगा। इसके साथ ही कुछ अन्य सितारों के नाम भी इसमें शामिल हुए।
Rhea's lawyer #satishmaneshinde says case has lost its merit, so now drug case is fizzling out. Of course procuring drugs a crime but observed law spread its claws only on lady leads !
— le changement est certain (@svmurthy) October 30, 2020
वहीं करण जौहर की कंपनी में काम करने वाली कर्मचारी ने भी जांच विभाग पर यह आरोप लगाया था कि पूछताछ के दौरान बार-बार उनसे करण जौहर का नाम लेने के लिए दाबाव बनाया जा रहा था। वहीं दीपिका की मैनेजर का नाम आने के बाद भी बार-बार अभिनेत्रि का नाम जोड़ा जा रहा था। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा साजिश के तहत किया जाता है।
Panaji: Sara Ali Khan leaves for Mumbai from Goa Airport.
She has been summoned by Narcotics Control Bureau (NCB), Mumbai on September 26, in connection with a drug case related to Sushant Singh Rajput death case. pic.twitter.com/i1jT2BaS3B
— ANI (@ANI) September 24, 2020
यही दलीलें सर्वोच्च न्ययालय के समक्ष भी थी जिस पर फैसला देते हुए कोर्ट ने बॉलीवुड के सितारों को राहत की सांस दी है। कोर्ट ने अपने फैसले में साफ तौर पर कहा है कि किसी के भी कहने भर से किसी को भी आरोपी नहीं माना जा सकता। वहीं मुम्बई NCB भी अभी तक इस तरह से ही जांच कर रही थी, अब उसे नए सिरे से याचिका देनी होगी।