दीपिका पादुकोण की हरकतें देख NCB अधिकारियों ने जोड़ लिए थे हाथ, कहा- ड्रामे की बजाए…
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ की है। दीपिका पादुकोण से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई।दीपिका से उनकी मैनेजर करिश्मा के बयानों को लेकर भी सवाल किए गए।रिपोर्ट्स की मानें तो सवाल-जवाब के दौरान दीपिका एक बार नहीं,बल्कि तीन बार रो पड़ी थीं।बताया जा रहा है कि इस दौरान एनसीबी के अधिकारियों ने उन्हें इमोशनल कार्ड न खेलने की नसीहत दी थी।एनसीबी ऑफिसर्स ने दीपिका से इस तरह के ड्रामे की जगह सच बोलने के लिए कहा।बताया जा रहा है कि दीपिका की आंखों में आंसू देख एनसीबी के अधिकारियों ने उनके हाथ जोड़ लिए।साथ ही कहा कि इमोशनल कार्ड खेलने की बजाय वे सबकुछ सच-सच बताती हैं,तो उनके लिए बेहतर होगा।
दीपिका पादुकोण इन दिनों गोवा में एक ऐड फिल्म की शूटिंग कर रही थी।हालांकि समन मिलने के बाद दीपिका मुंबई आ गई।दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने पहले एनसीबी को पूछताछ के दौरान शामिल होने की अर्जी दी थी।रणवीर के मुताबिक दीपिका को एंजाइटी की वजह से बहुत प्रॉब्लम होती है लेकिन एनसीबी ने रणवीर की इस अर्जी को स्वीकार नहीं किया।रिपोर्ट्स के मुताबिक,एनसीबी की पूछताछ में दीपिका पादुकोण ने ड्रग्स चैट करने की बात स्वीकार की।हालांकि,उन्होंने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया।दीपिका ने एनसीबी को बताया कि उनका पूरा ग्रुप डूप लेता है,जो कि सिगरेट है।इसमें कई नशीली चीजें होती हैं।रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एनसीबी ने जब दीपिका से चैट में इस्तेमाल हुए वीड और हशीश शब्दों के बारे में पूछा तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
https://www.instagram.com/p/CCTux7_DYG5/?igshid=1rtc925mvbdpe
सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को दीपिका के एनसीबी दफ्तर पहुंचने के बाद अधिकारियों ने सबसे पहले उन्हें आरोपों के बारे में बताया।डेटा का बैकअप लेने के लिए उनके 2 मोबाइल फोन ले लिए गए।उनसे कहा गया कि इस मामले में किसी संदिग्ध या आरोपी से बात नहीं करेंगी।उसके बाद एक अंडरटेकिंग पर साइन करवाए गए।उनसे कहा गया कि 3 फेज में पूछताछ की जाएगी, इसके लिए 3-4 राउंड हो सकते हैं।सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी के हाथ तीन साल पुरानी वॉट्सऐप ग्रुप चैट लगी थी।28 अक्टूबर 2017 को हुई इस चैट में दीपिका,उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश और सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत हुई थी।
बता दे कि दीपिका और करिश्मा की एक चैट वायरल हुई थी जिस चैट में दीपिका ने ‘हैश’ और ‘वीड’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए करिश्मा से पूछा था कि माल है क्या?इसके बाद दीपिका और करिश्मा को समन भेजा गया था।करिश्मा ने एनसीबी को बताया था कि इस वॉट्सऐप ग्रुप की एडमिन खुद दीपिका थीं।
https://www.instagram.com/p/CARjfQ3jZ-i/?igshid=wd086upawfyf
शनिवार को एनसीबी ने दीपिका के अलावा सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की।इससे एक दिन पहले एजेंसी के सामने रकुल प्रीत सिंह की पेशी हुई थी।सारा अली खान और श्रद्धा कपूर ने एनसीबी को यह बयान दिया है कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स लिया करते थे जबकि उन दोनों ने कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया।