सुशांत मामले में NCB की जांच पूरी : कोर्ट में फाइल की चार्जशीट, 33 को आरोपी और 200 को बनाया गवाह
सुशांत मामले में कई दिनों बाद अब सक्रियता आती हुई दिखाई दे रही है। NCB ने आज मामले से जुड़ी चार्जशीट कोर्ट में फाइल कर दी है। इस मौके पर NCB के चीफ समीर वानखेड़े खुद चार्जशीट को ले कर कोर्ट में हाज़िर हुए थे। बता दें कि उपरोक्त चार्जशीट 52 हज़ार पन्नो की थी, जिसमें से 40 हज़ार पन्ने सॉफ्ट कॉपी के और 12 हज़ार पन्ने हार्ड कॉपी के बने हुए थे। वहीं कहा जा रहा है कि इस चार्जशीट में 200 गवाहों के बारे में भी बताया गया है।
What a good news, after a long time, about the snake Rhea and her brother Little devil. They have been accused today. Sushant's friend and actress #RheaChakraborty and her brother Showik Chakraborty are prime accused in the drug case. thanks NCB. Sushant Deserves Fair Justice pic.twitter.com/9vXZC4psJR
— 🌼MAR!AN🇪🇬SSR∞❤ (@ek__hasina__thi) March 5, 2021
वहीं रिय के साथ कुल 33 लोगों को नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने आरोपी बनाया है। 33 आरोपियों के लिस्ट की बात करें तो इसमें रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा और क्षितिज प्रसाद का नाम शामिल है। वहीं इनके अलावा रिया के कुछ करीबी लोग और रिया जिनसे ड्रग्स लेती थी वे ड्रग्स पैडलर भी NCB ने अपनी चार्जशीट में आरोपी बनाए है।
Rhea, Showik, 31 others named in NCB chargesheet in Sushant Singh Rajput drugs case https://t.co/YJo79bJgKn Rhea Chakraborty, Showik, 31 others named in NCB chargesheet in Sushant Singh Rajput drugs case pic.twitter.com/fKHxWnPp1V
— Vishal verma (@Vishalverma111) March 5, 2021
गौरतलब है कि सुशांत मामले में पहले मुम्बई पुलिस जांच कर रही थी और नतीजे पर भी पहुंच गई थी। मगर उसके बाद हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद इस पूरे मामले में CBI की एंट्री हो गयी, CBI ने मामले के कुछ भागों को सुलझाने के लिए ED को तलब किया। ED ने अपनी जांच में ड्रग्स का एंगल पाया और इस तरह इस पूरे मामले में NCB की एंट्री हो गयी। NCB के मामले में आने के बाद केस को मानो नई ऊर्जा मिल गयी थी। जांच काफी तेजी से आगे बढ़ रही थी।
NCB Done His Job Well 👍🏻
This is Really Great News
CBI Serve Justice To SSR
Sushant Deserves Fair Justice@JustForSushant pic.twitter.com/LWatCwin5J
— Natasha_shah 4 SSR (@NatashaShah29) March 5, 2021
वहीं इसी के साथ ही NCB ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर इस मामले को काफी आगे बढ़ा दिया। वहीं इसके बाद रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती के पास से भी ड्रग्स बरामद हुआ और कबूलनामे के बाद उसे भी जेल पहुंचा दिया गया। हालांकि बाद में इन्हें सशर्त जमानत दे दी गयी थी। मगर एक बार फिर इस मामले में उनका नाम आने के बाद सरगर्मी बढ़ गयी है।