दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रहा है। हालांकि मामले को 4 महीने से ज़्यादा का वक्त गुज़र गया है मगर अब तक जांच एजेंसी इस मामले में कोई अहम सुराग नहीं जुटा पाई है। वहीं हाल ही में हुई दो ऐसी गतिविधियों ने इस पूरे मामले की काया ही पलट कर रख दी है। पहली एम्स की रिपोर्ट जिसने किसी भी तरह के संदेह से साफ इनकार कर दिया तो वहीं दूसरी है रिया चक्रवर्ती की जमानत।
रिया की जमानत की खबर ने सुशांत के चाहने वालों को एक गहरा धक्का दिया। वहीं इन दिनों जो खबर आ रही है वो इससे भी ज़्यादा चौकाने वाली है। दरअसल एक निजी चैनल के हवाले से एक व्यक्ति ने यह दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती इन दिनों नकली पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के संपर्क में है।
अमल वर्ल्ड न्यूज़ के सीईओ नसीफ फहद ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “@AmalWorldNews1
AWN को अपने स्रोतों से एक सुराग मिला कि रिया जो कि #SSRCase में मुख्य आरोपी है, वो कुछ समय पहले से एक नकली पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के संपर्क में है। हमने उसे ट्रैक किया जिससे उसके पासपोर्ट की कॉपी और फोटो मिली है। हम उसे उजागर करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उस तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। गोपनीयता की वजह से हम पूरा पासपोर्ट नहीं दिखा रहे हैं। #SushantOurPride
Coming @AmalWorldNews1
AWN gets a clue from its sources that Rhea an accused NO:1 in #SSRCase had approched to a fake passport creator.We tracked him & have got PP copy & photo.
We are trying to reach him via video conference to expose. PP not full for
privacy.#SushantOurPride pic.twitter.com/jrWtbvtlqG— NASIF FAHAD (@CeoNasif) October 20, 2020
इसके साथ ही उन्होंने एक दूसरा ट्वीट लिखते हुए कहा कि “हमने इंटरव्यू देने के लिए नकली पासपोर्ट रैकेट के एक ग्रुप लीडर को आश्वस्त किया है। मेरी टीम जैसे ही यह काम कर देगी हम इसका वीडियो क्लिप सार्वजनिक कर देंगे। एक बड़ा खुलासा होने वाला है, तो बने रहिए हमारे साथ।”
We have convinced one of the group leader of the fake passport racket to give a interview. We will publish the video clip, once my team done it. Big Expose is coming up. Stay tuned @AmalWorldNews1
— NASIF FAHAD (@CeoNasif) October 21, 2020