करीना कपूर खान इन दिनों एक बार फिर मुसीबत में घिरती हुई नजर आ रही है। दरअसल उन पर कुछ लोगों ने हाल ही में उनकी धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाया है। यह आरोप लगाने वाले क्रिश्चियन समुदाय के लोग हैं, और उन्हें करीना की आने वाली किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ के टाइटल को ले कर आपत्ति है। बता दें करीना के अलावा दो और अन्य लोगों पर भी क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है। क्रिश्चियन धर्म का अनुसरण करने वाले इन लोगों का आरोप है कि करीना के किताब के टाइटल से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो रहीं है।
View this post on Instagram
न्यूज एजेंसी पीटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अल्फा ओमेगा क्रिश्चियन महासंघ के अध्यक्ष आशीष शिंदे ने शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में शिंदे ने लिखवाया है कि किताब के टाइटल में बाइबल जैसे पवित्र शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जिससे उनके समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि, पुलिस को शिकायत मिली है लेकिन अभी तक किसी तरह की प्राथमिकी फिलहाल दर्ज नहीं हो पाई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें बॉलीवुड की बेबो ने बीती 9 जुलाई को बुक लॉन्च की है। उन्होंने किताब का प्रमोशन अपने इंस्टाग्राम पर काफी मजेदार ढंग से किया था।
View this post on Instagram
करीना कपूर हाल ही में दूसरी बार माँ बनी है, उन्होंने इस साल की फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। उन्होंने अभी कुछ दिनों पहले अपनी किताब की घोषणा के साथ यह भी बताया था कि दोनों प्रेग्नेंसी के वक्त उन्होंने किस तरह मेंटल और फिजिकली चैलेंज को एक्सेप्ट किया। गौरतलब है कि करीना के बड़े बेटे तैमुर आये दिन इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं।
हालांकि उन्होंने अभी तक अपने दूसरे बेटे को मीडिया और सोशल मीडिया दोनों से दूर रखा है। वहीं अपने दूसरे बेटे के नाम की घोषणा भी अभी तक सैफ अली खान और करीना कपूर ने नहीं की है।