उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद क्षेत्र के सुरेरी में एक अजीब मामला सामने आया है। एक युवक ने यहां आरोप लगाया है कि उसे घर से लड़की दिखाने के बहाने से ले कर गए और रास्ते में उसके साथ कुकर्म कर लिया। मामला सामने आते ही पुलिस तफ़्तीश में जुट गई है। बता दें कि यह घटना 5 दिन पुरानी है, आरोपी दौबारा इसी हरकत को दौहराना चाहता था मगर वो अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो पाया। पीड़ित अब मामले को ले कर पुलिस के पास आया है, वहीं फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
बता दें कि शुक्रवार के दिन पीड़ित अपने परिवार के साथ थाने गाया और वहां इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई, आरोपी युवक भी उनके गांव का ही है जो दूसरे समुदाय का है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने उसे 5 दिन पहले लड़की दिखाने का बहाना बना कर उसके घर से ले कर गया था।
कुछ दूरी पर जाने के बाद एक सुनसान जगह आई वहां उसने उसके साथ कुकर्म किया। साथ ही पीड़ित लड़के को धमकी दी गयी कि उसने अगर यह बात किसी को भी बताई तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा। मगर जब गुरुवार के दिन फिर आरोपी ने अपने गंदे मंसूबो को पूरा करना चाहा तो पीड़ित युवक ने अपने घर वालों को सारी बात बता दी। पुलिस अधिकारी का इस पूरे मामले में कहना है कि हमें शिकायत मिल गयी है, मामले की जांच की जा रही है।