एक बार फिर पाकिस्तान में विंग कमांडर अभिनंदन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुद्दा गर्मी पर है। सिर्फ इतना ही नहीं लाहौर की सड़कें इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी और अभिनंदन के पोस्टरों से जगमगा रही हैं। दरअसल इन पोस्टरों को लगा कर नवाज शरीफ की पार्टी के नेता अयाज सादिक पर हमला बोला गया है। वहीं कई पोस्टरों में तो अयाज की तुलना मीर जाफर से कर उन्हें कौम का गद्दार तक घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है कि अयाज सादिक ने अभिननंदन मामले में पाकिस्तान सरकार की पोल खोल कर रख दी थी, इसकी सजा ही वो इन दिनों भुगत रहे हैं।
After Modi-Modi chants in Pakistan Parliament, now Modi – Abhinandan flex boards all over Lahore. pic.twitter.com/2yGCnydj4l
— 𝐀𝐦𝐢𝐭 𝐉𝐚𝐢𝐬𝐰𝐚𝐥 𝐉𝐚𝐢𝐧 (@ArkJaiswal) October 31, 2020
बता दें लाहौर अयाज का निर्वाचन क्षेत्र हैं यहीं से चुन कर वे पाकिस्तान की संसद में जाते हैं, यानी उनके ग्रह क्षेत्र की सड़कों के किनारे यह पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाते हुए लिखा गया है कि अयाज भारत का समर्थन कर रहे हैं। वहीं कुछ पोस्टरों में तो अभिनंन्दन की जगह अयाज की तस्वीरें लगाते हुए उन्हें कौम का गद्दार भी घोषित कर दिया गया है।
इमरान के मंत्री ने दी भारत जाने की सलाह
Postars of Wing commander abhinandan and modi ji came up in Lahore Pakistan.
They unhappy with Pakistan army and government so they want Modi ji. we have seen recently modi modi slogan in Pakistan parliament. pic.twitter.com/2ew6QpZ4gG
— Unapologetic🚩 (@VenkyBP1) October 31, 2020
इमरान खान की सरकार में गृहमंत्री एजाज अहमद शाह ने तो अयाज़ सादिक को भारत में बसने की सलाह तक दे डाली है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो बात उन्होंने पाकिस्तान में रह कर पाकिस्तान की फौज के बारे में कही वो बात उन्हें भारत जा कर अमृतसर में कहनी चाहिए। बता दें कि पाकिस्तान में अयाज का खुले तौर पर विरोध किया जा रहा है। वहीं इमरान सरकार भी उन पर सख्त रूख इख्तियार करने वाली है, पाकिस्तान के एक मंत्री ने अयाज के खिलाफ मोर्चा तक खोल दिया है।
अपने बयान पर अडिग है अयाज
Poster of Indian Air Force Wing Commander Abhinandar and PM Modi, Lahore
Parliamentary constituency of opposition leader who opened Pakistan's poll on Abhinandan's release
In the poster, the leader of Nawaz's party Ayaz Sadiq was called a traitor. pic.twitter.com/ng6O6OSkUe— Gurjeet Singh (@Gurjeet11146880) November 1, 2020
वहीं अयाज ने पाकिस्तानी संसद में जो बयान दिया उस पर वो अभी भी अडिग है, इतने विरोध के बाद भी वो पीछे हटने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि और भी कई ऐसे राज़ है जो आज भी उनके ज़हन में दफन है मगर उन्होंने कभी भी ऐसा बयान नहीं दिया जो उन्हें गैरजिम्मेदार घोषित करे।
Modi Ji / Abhinandan posters in Lahore. 😄😃#JaiShriRam 🙏🚩🚩🚩🚩🚩 pic.twitter.com/F2vlVlj8ke
— Mehta Sanjay Chibber 🇮🇳 #JaiHind (@SanjayM22502793) November 1, 2020
उनका कहना है कि मैंने अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टी से असहमत हो कर यह बयान दिया था, इसमें सेना का किसी भी तरह से हस्तक्षेप नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में इस तरह के बयान में देता आया हूँ और देता रहूंगा। इससे मेरी देशभक्ति और एकता और सवाल उठाना बेफिजूल है।
Narendra Modi and Abhinandan posters in Lahore Pakistan 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/Fpb8ueW1Sr
— Akash RSS (@Satynistha) November 1, 2020
Panther
Posters of Wing commander Abhinandan along with PM modi came up in lahore. pic.twitter.com/kudLWOlfDo— 🇮🇳✈Sharp Shooter✈🇮🇳 (@activator_n) October 31, 2020
वहीं इन दिनों खबर यह भी आ रही है कि इमरान सरकार जल्द ही अयाज पर देशद्रोह का मुकदमा भी दायर कर सकती है।