बॉलीवुड में रामगोपाल वर्मा की पहचान एक अलग तरह के फिल्ममेकर के रूप में की जाती है। उनके फिल्मों के विषय हर बार कुछ हटकर होते हैं। राम गोपाल वर्मा अक्सर अपनी फिल्मों के विषय ऐसे चुनते हैं जो वास्तविकता के काफी नजदीक होते हैं। उनकी फिल्मों में हर जोनर पर कमाल का काम होता है। रामगोपाल वर्मा ने साउथ की फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में भी काफी काम किया है। जिनमें अमिताभ बच्चन स्टारर सरकार, और मनोज बाजपेयी स्टारर सत्या काफी सफल साबित हुई थी। इसके अलावा राम गोपाल वर्मा की फिल्मों में ग्लैमर भी काफी कूट कूट कर भरा होता है। रामु कई बार अपने फिल्मों के विषय और सीन को ले कर चर्चा में रहते हैं। फ़िल्म मेकर एक बार फिर सुर्खियां बनाने में कामयाब हुए हैं, हालांकि इस बार उनकी फिल्म नहीं बल्कि उनकी यह फोटो है।
दरअसल, राम गोपाल वर्मा ने अभी हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक बेहद ही ग्लैमरस फोटो शेयर किया है जिसमें वे एक लड़की के जांघ को प्यार से सहलाते नज़र आ रहे हैं। इस फोटो में फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ब्लैक चश्मा लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही एक लड़की का पैर भी दिखाई दे रहा है जिसने फटी हुई जींस पहनी हुई है। इस फोटो को डालते ही यह जबरदस्त तरीके से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है लोग अपने अपने हिसाब से इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग जहां रामू के इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो टांग खिंचाई कर रहे हैं।
Her thigh is just a Trailer .picture abhi baaki hai ! https://t.co/2qwno6DEoV
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 7, 2021
गौरतलब है कि राम गोपाल वर्मा की इस तस्वीर को क्लिक करने वाली और कोई नहीं बल्कि साउथ इंडियन एक्ट्रेस नैना गांगुली है। रामू ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- “ये मेरी और सोनिया नरेश की जांघ की फोटो खींची है नैना गांगुली ने। हे नेना गांगुली, तुम अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टैलेंटेड फोटोग्राफर भी हो।” इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में नैना और सोनिया नरेश को भी टैग किया है। बता दें नैना को तो इंडस्ट्री में पहचान मिल चुकी है मगर सोनिया को अभी लोग इतना नहीं जानते हैं। सोनिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वो खुद भी एक अभिनेत्री हैं। उनके इंस्टा अकॉउंट पर उनके ग्लैमरस फोटोज की भरमार है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बताते चलें कि रामगोपाल वर्मा जल्द ही अपनी नई फिल्म ले कर दर्शकों के बीच आने वाले हैं। यह फ़िल्म भारत में पहली बार दो लड़कियों के प्यार को दर्शायेगा। इस फ़िल्म में नैना गांगुली के अलावा अप्सरा रानी भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगी। नैना और अप्सरा की इस फ़िल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है जो जबरदस्त वायरल हुआ था।