दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक यह अटकलें लगाई जा रही थी कि जल्द ही इस केस में हत्या का मुकदमा सीबीआई दायर कर सकती है। मगर हाल ही में एक मीडिया समूह से बात करते हुए सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस दावे का खंडन किया है। अधिकारी का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा नहीं जोड़ा है। गौरतलब है कि हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही थी कि सीबीआई जल्द ही सिद्धार्थ पीठानी और कूक नीरज को सरकारी गवाह बना कर कोर्ट में पेश कर सकती है, और इस पूरे मामले में हत्या का मुकदमा दायर करने की बात कही जा रही थी।
सीबीआई के अधिकारी ने इस मीडिया समूह से बात करते हुए कहा कि इन दिनों चल रही धारा 302 की खबर पूरी तरह से बेबुनियाद है। उनके अनुसार मीडिया चैनल इस बात को धड़ल्ले से चला रहे हैं मगर इसका हम कुछ नहीं कर सकते। हम बस इतना कह सकते हैं कि इस पूरे मामले में फिलहाल अभी जांच चल रही है।
AIIMS & CBI are in agreement on the Sushant Singh Rajput death case but more deliberations are needed. There is a need to look into some legal aspects for a logical legal conclusion: Dr Sudhir Gupta, chairman of AIIMS' Forensic Medical Board in the actor's death case
— ANI (@ANI) September 28, 2020
अधिकारी ने आगे कहा कि हमने अभी तक जो सबूत इकट्ठा किये हैं उस पर हत्या का मुकदमा दायर होता है या नहीं यह आगे की जांच में ही स्पष्ट हो पायेगा। सीबीआई प्रोफेशनल तरीके से इस केस की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है, कल्पनाओं के आधार पर कोई केस सॉल्व नहीं होता।
People are waiting since last 1.5 months to see results of CBI inquiry. Did #SushantSinghRajput die by suicide or was he murdered? Mumbai Police was investigating very well when suddenly case was handed over to CBI. They should tell us the result at the earliest: Maharashtra HM pic.twitter.com/nn8VH1ALMo
— ANI (@ANI) October 2, 2020
अधिकारी ने आगे कहा कि हमें किस तरह के सबूत मिले हैं या हम आगे किस तरह की कार्यवाही करेंगे इस बात को हम शेयर नहीं कर सकते। अभी जांच जारी है, और सीबीआई वैधानी तरीके से इस केस की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है।