सुशांत मामले में अगर किसी ने सबसे ज़्यादा आलोचनाओं का सामना किया है तो वो है दिवंगत अभिनेता की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती। बतादें मामले की जांच कर रही NCB ने अभिनेत्री को ड्रग मामले में आरोपी पाया था और इसी वजह से उन्हें एक महीने तक जेल में रहना पड़ा था। वहीं रिया फिलहाल जमानत पर बाहर है, हालांकि जेल से आने के बाद वे बिल्कुल गायब सी हो गयी हैं। ना वो सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट कर रही हैं, ना उनसे जुड़ी कोई खबर आ रही है और ना ही वे घर से बाहर निकल रही है। मगर काफी दिनों के बाद उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दराल कहा जा रहा है कि नए साल में यानी कि 2021 में रिया चक्रवर्ती कमबैक करने की तैयारी कर रही है।
View this post on Instagram
रिया से जुड़ी यह जानकारी सुशांत और ऐक्ट्रेस के करीबी दोस्त रूमी जाफरी ने दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल रिया पहले से ज़्यादा बेहतर है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आगे बताया कि रिया के लिए यह साल मुसीबतों से भरा हुआ था। हालांकि पूरे विश्व के लिए यह साल संकटों का साल था। मगर उनके मामले में इस साल ने उन्हें एक अलग ही लेवल का कष्ट दिया है।
View this post on Instagram
उन्होंने आगे बताया कि ज़रा आप सोचिए एक अच्छे खासे मिडिलक्लास परिवार की लड़की ने कैसे एक महीना जेल में गुजारा होगा। बीते समय में घटी घटनाओं ने उसके आत्मविश्वास और मनोबल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। मगर इन सब के बीच अच्छी बात यह है कि वो अगले साल फिर से काम और वापस आ रही है।
View this post on Instagram
रूमी ने यह भी आश्वासन दिया की इंडस्ट्री रिया का स्वागत खुले बाहों से करेगी। मेरी हाल ही में रिया से मुलाकात हुई थी, मैं उनके घर गया था। रिया उस दौरान काफी शांत थी, वो मुझसे ज़्यादा बात नहीं कर रही थी। मगर मुझे इस बात का बुरा नहीं लगा क्योंकि बीते दिनों में उन्होंने काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना किया है। उन्होंने आगे कहा की वक्त गुजरने के साथ – साथ स्थिति में भी सुधार होगा, आप वक्त दीजिये फिर देखिएगा। मुझे पूरा विश्वास है रिया के पास काफी सारी बातें जरूर होंगी जो वो आने वाले दिनों में बांटेंगी।