सुशांत केस में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं, ऐसे में आज जो हम खुलासा करने जा रहे हैं वो बेहद ख़ास है। ख़ास इसलिए क्योंकि यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि रिया की एक दोस्त ने किया है। दरअसल एक मीडिया समूह से बातचीत के दौरान रिया ने सुशांत और रिया के रिश्तों के बारे में बात करते हुए कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए। उसकी दोस्त के अनुसार रिया के व्यवहार में कई ऐसी बातें थीं जो काफी अजीब थी। मगर उस समय कभी इन बातों पर ध्यान नहीं दिया था।
इस दोस्त के अनुसार रिया के पिता डॉक्टर थे और वही सुशांत को दवाई दिया करते थे। इसके अलावा रिया की दोस्त ने सुशांत के भूतिया घर के बारे में भी बात की।
Where is love in this photos!! Rhea Chakraborty never loved Sushant, Why did she spend a year with him? Is it in order to kill him in the end. We need to know truth, should arrest her by CBI as soon as possible, We Want Justice For Sushant #PMGiveJusticeToSSR pic.twitter.com/5KKwz4aWlI
— MAR!AN (@ek__hasina__thi) October 26, 2020
गौरतलब है कि काफी दिनों से खबर आ रही थी कि रिया का घर भूतिया है। इस पर इस दोस्त का कहना है कि रिया खुद ऐसी बातों को हवा देती थी। यही नहीं वो यह बातें सुशांत के जहन में भी डाला करती थी। जानिए और क्या कहा उनके दोस्त ने –
क्या थी भूतिया बातें
Sushant we see you in France!
To meet there a good chance!Paris is a very modern city.
Every boy here is girl advance.
May God create a joyful circumstance!
May we see you have a glance!Come to Eiffel Tower for a dance!
The moment is charming to the romance!#LOVESUSHANT pic.twitter.com/qTJzPu2edu— Majaz Mungeri (@MungeriMajaz) October 22, 2020
सुशांत के अनुसार उसके बांद्रा स्थित घर में बहुत ही असाधारण चीज़ें होती रहती थीं। इसके अलावा घर में मौजूद सर्वेंट भी कहते है कि उन्हें कभी कभी अजीब आवाजें आती है, जैसे कभी-कभी ड्रम की आवाज़ें सुनाई देती हैं। वहीं रिया भी इस बात को मानती थी और कहती थी कि जहां भी हम जाते हैं, लाइट जलने बुझने लगती है। मैंने उनसे कहा था कि हो सकता है कि बिजली की कोई दिक्कत होगी।
रिया से झगड़ा
The Narcotics Control Bureau in its affidavit before the Bombay High Court implies that Rhea Chakraborty used to give drugs to Sushant Singh Rajput.
NCB says in the affidavit that Rhea paid and stored the drugs at her apartment.
The affidavit was filed to oppose her bail.Thread pic.twitter.com/Nl5kO0Kv08
— Soumyadipta (@Soumyadipta) September 28, 2020
मेरा यकीन इन बातों पर बिल्कुल भी नहीं है। इसी वजह से एक बार मेरी और रिया की इस बारे में बहुत ही तीखी बहस भी हो चुकी है। इस पर रिया का कहना था कि चूंकि मैं इन बातों में यकीन नहीं रखती इसलिए मुझे ये सब बेकार की बातें लगती हैं। मगर तुम यकीन नहीं करती इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि ऐसा होता नहीं है।