28 दिनों की बंदिश के बाद रिहा हुई रिया चक्रवर्ती के वकील ने इन दिनों एक बड़ा दावा किया है। उनके अनुसार ड्रग केस उच्चत्तम अदालत के फैसले के बाद फीका पड़ गया है, अब इस मामले में कुछ नहीं बचा है। गौरतलब है कि गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि रिया पर जो धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था उसमें किसी भी बयान को इकबालिया बयान के रूप में नहीं देखा जाएगा, और ना ही कोर्ट इसे स्वीकार करेगा। इससे पहले कोर्ट इससे संबंधित बयान को स्वीकार कर रहा था।
बता दें कि सामने आई व्हाट्सएप चैट के बाद इस मामले में कार्यवाही की गई थी। इसके बाद NCB ने इस पूरे मामले में 3 दिनों तक पूछताछ की थी जिसके बाद उसे इस पूरे प्रकरण में संलिप्त पाया गया था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
Rhea's lawyer #satishmaneshinde says case has lost its merit, so now drug case is fizzling out. Of course procuring drugs a crime but observed law spread its claws only on lady leads !
— le changement est certain (@svmurthy) October 30, 2020
इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखते हुए रिया के वकील सतीश मानशिन्दे ने कहा कि “गुरुवार को कोर्ट ने जो निर्णय लिया है वो एक ऐतिहासिक कदम है। पिछले 35 सालों से दाबाव बना कर और प्रताड़ित कर के बयान दिलवाए जा रहे थे और इसकी वजह से कई बेगुनाह लोग सजा काट रहे थे।”
Me when I see my friends #postquarantine 👻 #rheality pic.twitter.com/84KIvQ8AEx
— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) June 13, 2020
बतातें चले कि 3 जजों की पीठ ने दो एक के मत से इस आदेश की घोषणा की कि एनडीपीएस की धारा 67 के तहत ट्रायल के दौरान लिए गए किसी भी बयान को इकबालिया बयान के रूप में नहीं देखा जाएगा।
Pre planned strategy ,playing victim card to gain sympathy..Some old tactics of Lawyer #SatishManeshinde pic.twitter.com/Foc0RoqviI
— Voice4SSR (@anything4truth) September 8, 2020
रिया के वकील का कहना है कि “सुशांत मामले में जितने भी लोगों को NCB ने आरोपी बनाया है उसमें से मुश्किल से कुछ लोगों के पास थोड़ी अवैध सामग्री मिली है जिसके आधार पर उन पर संगीन आरोप नहीं लगाए जा सकते। मगर जांच डिपार्टमेंट ने जबरदस्ती उन पर दाबाव बना कर बयान दिलाया है जिससे वे अब कानून के शिकंजे में है।” उनका कहना यह भी है कि न्यायमूर्ति रोहिंगटन नरीमन और नवीन सिन्हा के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद अब कई अभियुक्त खुली हवा में सांस ले पाएंगे।