पिछले वर्ष सुशांत के इस दुनिया से चले जाने के बाद से ही कई सारे नाटकीय घटनाक्रम हुए। मामले में आज देश की तीन बड़ी एजेंसियां तफ्तीश कर रही हैं, हालांकि अभी तक मामले में कोई रिपोर्ट नहीं आ पाई है। वहीं इस मामले में सबसे ज़्यादा नाम उठा रिया चक्रवर्ती का। रिया सुशांत की प्रेमिका थी और उन्हीं के साथ रहती थी। सुशांत की इस हालत का जिम्मेदार भी रिया को ही ठहराया जाता है। हालांकि अभी तक रिया पर किसी भी तरह का कोई आरोप सिद्ध नहीं हो पाया है। मगर हाल ही में सुशांत की करीबी दोस्त मानी जाने वाली स्मिता पारिख ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने फिर एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
Rhea dated aditya roy kapoor b4 meeting SSR, and how he was “setup” after he dumped her ? By the spirit which lives with her!! How disgusting and vindictive a woman could be ? U urself narrated this story to many tai. What a dangerous person roaming free? Rhea Planted In SSR Life
— Smita GLK Parikh – SSR🦋💫🔱🔱 (@smitaparikh2) April 11, 2021
स्मिता पारिख ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा था कि सुशांत से पहले रिया चक्रवर्ती विद्या बालन के देवर आदित्य रॉय को डेट कर रही थी। इतना ही नहीं रिया चक्रवर्ती पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक्ट्रेस को एक साजिश के तहत सुशांत के करीब भेजा गया था।
Rhea Sharma and Aditya Roy Kapoor- a college romance kinda thing, both are unpopular kids and fed up of the whole college and initially also fed up of each other… + #RheaSharma https://t.co/pZ5xdEdHMc pic.twitter.com/H4CXwkxkI0
— – – 𝖘 𝖍 𝖆♡ (@sweet_nish01) January 9, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स से आ रही खबरों के अनुसार रिया और अदित्यराय कपूर का रिलेशनशिप 2 साल तक चला। दोनों 2012 से ले कर 2014 तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि माना जाता है कि इस ब्रेकअप का अंत बहुत दुःखद था। मगर इन दोनों ने कभी भी मिडीया से अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की है।
Aditya roy kapur and Rhea Chakraborty at ramesh taurni office in khar pic.twitter.com/q9E8VUqQgQ
— ❤❤ArK❤❤🔥 (@Adityar78911680) July 30, 2018
माना जाता है कि रिया और अदित्यराय का ब्रेकअप हो जाने के बाद भी अदित्यराय रिया को भूल नहीं पाए थे। कहा जाता है कि उनसे ब्रेकअप होने के बाद भी वे रिया को ले कर बहुत पजेसिव थे। वहीं कहा तो यह भी जाता है कि रिया उनकी पहली फ़िल्म सोनाली केबल में अलिफजल के साथ रोमांटिक सिन नहीम फिल्माना चाहती थी मगर आशिकी 2 में श्रद्धा और अदित्यराय का जब उन्होंने रोमांटिक सीन देखे तो उन्होंने बदले स्वरूप अलीअजगर के साथ रोमांटिक सिन देने के लिए राजी हो गयी।