सुशांत केस में ड्रग का एंगल सामने आने के बाद उनकी आखरी प्रेमिका और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स ब्यरो ने अपनी हिरासत में ले लिया है। अभी फिलाहल बे बाइखला की जेल में बंद हैं। वहीं इसी बीच सुशान्त सिंह राजपूत केस के मामले में ड्रग में उनकी भूमिका को ले कर लगातार सवाल जवाब कर रही है। बता दें रोजाना नारकोटिक्स डिपार्टमेंट घंटो रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। जिसमें एजेंसी को कई छुपे राज़ पता चल रहे हैं। हाल ही में रिया ने पूछताछ के दौरान खुद के ड्रग सेवन की बात को कबूल किया।
बता दें कि इससे पहले तक रिया इस बात पर टिकी हुई थी कि उन्होंने कभी भी ड्रग का सेवन नहीं किया। जब भी उन्होंने ड्रग खरीदा तो वो या तो सुशांत के लिए था या अपने दोस्तों के लिए। मगर नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के सामने पहली बार कबूल किया कि उन्होंने अपने लिए भी ड्रग खरीदा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने यह कबुलनामा नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के 55 वे सवाल पर कबूला है।
दरअसल मिल रही जानकारी के अनुसार रिया नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को बता रही थी की वो एक अच्छी अदाकारा है। नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने उनके पेशेंस को चुनौती देने के लिए उनसे सवाल किया कि, मगर मैडम अब तो आपके पास अभिनय करने के लिए समय ही नहीं बचा, ऐसे में आप अच्छी अभिनेत्री किस तरह हुई? यह सवाल सीधे रिया के दिल पर लगा और उसने ड्रग का सेवन करने की बात को कबूल लिया।
वहीं मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले डिपार्टमेंट ने उनसे यह भी कहा था कि आप अगर ड्रग अपने लिए नहीं खरीदती और खरीद कर दूसरों को देती हैं तो इस हिसाब से तो आप ड्रग पैडलर हुई जो कि इससे भी बड़ा जुर्म है। इसके बाद रिया थोड़ी नर्म हुई और डिपार्टमेंट के एक एक सवाल का जवाब देते हुए कबूल करती गयी। गौरतलब है कि रिया से पूछताछ के बाद अब एजेंसी की रडार में बॉलीवुड के और भी सिलेब्स हैं, जिनका खुलासा अभिनेत्री ने बीते दिनों में किया था।
बताते चलें कि ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अभी तक रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा, अब्दुल बासित को गिरफ्तार कर लिया है।