रिया ने सुशांत पर लगाये गंभीर आरोप, कहा – वो खुद टाइप करवाते थे ड्रग्स मैसेज
अभी तक रिया चक्रवर्ती से नारकोटिक्स डिपार्टमेंट दो बार पूछताछ कर चुका है। वहीं रविवार को हुई पूछताछ करीब 8 घंटे तक चली। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिया ने नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को बताया कि सुशांत को 2016 में केदारनाथ की शूटिंग के दौरान ड्रग्स की लत लगी थी। बता दें यह फ़िल्म अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट की थी।
https://www.instagram.com/p/CEx7zfXBp_J/?igshid=z8l0y7jj14fh
बता दें इस फ़िल्म में सुशान्त के साथ सारा अली खान भी थी। रिया ने दावा किया है कि केदारनाथ फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उनके कोस्टार भी ड्रग्स लेते थे। रिया ने कहा कि सुशांत ही उनसे कह कर ड्रग्स मैसेज टाइप करवाते थे, और यह भी उन्हीं की चाहत थी कि इसकी डिलेवरी मेरे स्टाफ मेम्बर ही करे।
https://www.instagram.com/p/CEjzoyAhQE1/?igshid=7ol01s8teyvq
रिया के अनुसार सुशांत नहीं चाहते थे कि किसी को यह पता चले की वे ड्रग्स लेते हैं। बता दें कि नारकोटिक्स डिपार्टमेंट रिया से ड्रग्स खरीदने और लेने के आरोप में पूछताछ कर रही है। वहीं सुशान्त के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और रिया के भाई शौविक की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन पर ड्रग्स लेने, ड्रग्स बेचने और ड्रग्स माफिया से कनेक्शन के आरोप हैं।
https://www.instagram.com/p/CCnBR95HAmO/?igshid=1t680s93nzyjf
गौरतलब है कि इस पूरे मामले में रिया से जुड़े कई व्हाट्सएप चैट सार्वजनिक हुए थे। जिनमें से एक चैट उनकी और उनके भाई की थी, इस चैट में रिया अपने भाई शौविक से ड्रग्स की डिमांड करती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा रिया के भाई ने भी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को बताया था कि रिया उनसे ड्रग्स मंगवाती थी। वहीं एक चैट में शौविक कहते हुए दिख रहे हैं कि डैड का माल खत्म हो गया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह उनके पिता के लिए था या कोई कोडवर्ड था।