ड्रग मामले में जब से बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई है, बॉलीवुड के कई सितारों के नामों का खुलासा भी रिया ने कर दिया है। इसी के साथ ही इंडस्ट्री के कई लोगों की रातों की नींद भी उड़ चुकी है। इसका कारण है रिया चक्रवर्ती के उन 25 नामों का खुलासा जो ड्रग का सेवन करते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस लिस्ट में कई स्टार और सुपरस्टार के नाम भी शामिल है।
जब से इन 25 नामों का खुलासा हुआ है तभी से मानो पूरे बॉलीवुड में भूचाल सा आ गया है। वहीं नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने भी इन सभी पर अपना शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर रखी है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी कहा जा रहा था कि नारकोटिक्स डिपार्टमेंट साल 2018 में फिल्ममेकर करण जौहर के घर हुई पार्टी की भी जांच कर सकती है। सिर्फ यही नहीं टीम करण को इसके लिए तलब भी किया जा सकता। मगर इसी दौरान करण जौहर अपने पूरे परिवार को ले कर बीती शाम मुंबई से रवाना हो गए हैं।
दरअसल करण जौहर को अपनी मां और बच्चों यश रूही के साथ कल यानी मंगलवार शाम को मुम्बई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखा गया। पूरी फैमिली इस वक्त चेहरे पर मास्क लगाए हुई थी, और इस तरह अचानक जौहर परिवार ने मुम्बई से रवानगी लेली। वहीं इन तस्वीरों में सबसे खास था करण जौहर का मास्क जिस पर कुछ पंक्तियां लिखी हुई थी।
करण के मास्क पर जो पंक्तियां लिखी गयी थी वो इस तरह थी, ‘IF YOU’RE READING THIS YOU’RE TOO CLOSE।’ यानी अगर आप इसे पढ़ पा रहे हैं तो आप बहुत करीब हैं। वहीं जब से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ है, तभी से सोशल मीडिया पर करण जौहर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि करण जौहर सिर्फ स्टार किड्स की साइड लेते हैं और वो बाहरी लोगों को फेयर चांस नहीं देते हैं। करण जौहर ट्रोलर्स से इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही बंद कर दिया था। अब इसके बाद वे पहली बार अपने परिवार संग नज़र आये।
Look who is leaving town. Head of bullies gang – Karan Johar. Along with mom & kids!
A Storm is coming!
How long will you run, you cannot hide forever.
Photo credits – instagram of manav manglani & yogen shah#WeStayUnited4SSR pic.twitter.com/6NUDPcmUJ5
— Phoenixrising (@phoenixrizing10) September 15, 2020
अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद वे एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है। देखिये कुछ मजेदार ट्वीट –
Actually NCB is smart. They have created a tsunami wave. Even before they summoned news was that they would and NCB kept quite and to see who all will flee then their work has become more easier to identify the culprits.
— Ravi Tejaswi (@Ravi85612668) September 15, 2020
Hahahah I love this… they are actually scared now!!#WeStayUnited4SSR #IstandwithRavikisan
— Akanksha Jha✨❤️ (@Akanksh66792121) September 15, 2020
How come he is also leaving
India should seal it's border asap
Nehi to dhundte reh jayenge
Indian public has not yet given this mastermind a clean chit
How come he is leaving??
Need him behind bar
Everything is in public how he tried to destroy Sushant.
Don't spare him— Human (@JCC2U) September 16, 2020
Ye darr to bs shuruaat h.
SSR ko bht pareshan Kia h na tum logo ne,sab bhugtoge.Uss dard aur bechaini ka hisab to justice ka ek chhota sa hissa h, jo tum aur tumhare gang ne hamare Sushant ko dia.
Karma wil hit u back,very hard & very soon.U gave pain to th most beautiful heart.— CS (@Spiritual_18) September 15, 2020
Now look at this #WeStayUnited4SSR pic.twitter.com/HPyYT8vpyA
— 💫ISBP (@Unknown64012796) September 15, 2020
Wooww and look at his mask!! Yess we’re ‘too close’ to finding the truth!! 😂😂
— indianarmy (@blueside_007) September 15, 2020
Wat the helll???
Kidar bhaag rahe hai yeh log…Inko india permanent ban karna chahiye
— SSR Justice🙏 (@MsTruth_wil_win) September 15, 2020