2016 में तैमुर के नाम पर हुए बवाल के बाद संभले सैफ करीना, बताई दुसरे बच्चे के नाम की है यह प्लानिंग
कपूर खानदान की लाडली और पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान की पत्नी इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी समय का आनंद ले रही है। बता दें की जल्द ही करीना कपूर दूसरी बार माँ बनने वाली है। गौरतलब है कि फ़िलहाल उनका 7 वा महीना चल रहा है। वहीं इसके अलावा वे इस समय ताज़ी हवा के लिए हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में छुट्टी का आनंद ले कर अभी कुछ दिनों पहले ही वापस लोटी है। दरअसल सैफ अली खान फ़िलहाल हिमाचल प्रदेश में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं इस समय में वो ज़्यादा से ज़्यादा समय करीना के साथ बिता सके उसके लिए उन्होंने करीना और बेटे तैमुर को भी अपने पास बुला लिया था।
वहीं इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने दुसरे बच्चे को ले कर बहुत सारी बात कही। साथ ही उन्होंने उस वक्त का भी ज़िक्र किया जब तैमुर के नाम पर खासा विवाद हो गया था। करीना ने बताया कि 2016 में जब वे पहली बार माँ बनी थी उस दौरान उनके बेटे के नाम करण पर काफी ज़्यादा विवाद हो गया था, इसलिए इस बार हम फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं।
https://twitter.com/FilmyContent/status/1336872015731388417
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस बार बच्चे के नाम को लेकर वे काफी सावधानी रखने वाले हैं। यही वजह है कि इस बार उन्होंने पहले से कोई नाम सोच कर भी नहीं रखा है।
View this post on Instagram
नेहा धूपिया के टॉक शो में बात करते हुए करीना कपूर ने बताया कि इस बार हम बच्चे का नाम आखरी वक्त पर बता कर सबको सरप्राइज देंगे।
View this post on Instagram
दरअसल करीना से बात करते हुए नेहा ने पूछा की प्रेगनेंसी की खबर सुनने के बाद आपके फ्रेंड्स और परिवार वालों ने कुछ नाम तो सुझाया होगा। इस पर करीना ने कहा कि तैमुर के नाम पर 2016 में काफी विवाद हुआ था, इस बात से सिख लेते हुए हमने अभी तक बच्चे का कोई नाम नहीं सोचा है। हम लास्ट मिनट पर सरप्राइज के रूप में बच्चे के नाम की घोषणा करेंगे।
Kareena Kapoor Khan and Neha Dhupia look stunning as they catch up for the shoot of What Women Want Season 3 only on Filmy Mirchi
#WhatWomenWant #FilmyMirchi pic.twitter.com/n70WgcfYJh— Absolute India News (@AbsoluteIndNews) November 8, 2020
सिर्फ इतना ही नहीं करीना ने यह भी बताया कि जब तैमुर के नाम को ले कर देश में इतना हल्ला चल रहा था तब सैफ काफी ज़्यादा परेशान हो गए थे, उनके अनुसार सैफ उस दौरान का तैमुर का नाम तक बदलने वाले थे।