98 साल के हुए बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार, सायरा बानो ने बताया दिलीप कुमार की तबियत का हाल
बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार दिलीप कुमार 11 दिसंबर को 98 बरस के होने वाले हैं। इस ख़ास मुके पर उनके जीवन संगिनी सायरा बानो ने दिलीप साहब के चाहने वालों से एक अपील की है। उन्होंने मिडिया में चल रही खबरों का खंडन करते हुए कहा कि फिलहाल वे कमजोर जरुर हो गए हैं मगर उनकी तबियत स्थिर है। सायरा बानो ने बताया की दिलीप कुमार साहब फिलहाल घर पर ही हैं और जो तीन डोक्टरों की टीम उनका सालों से इलाज कर रही थी वही अभी भी इलाज कर रही हैं। सायरा का कहना है कि अभी डॉक्टरों द्वारा उन्हें सामान्य दवाएं दी जा रही हैं, इसके साथ ही दुनिया भर के चाहने वालों से सायरा बानो ने अपील की है कि वो कुमार साहब की अच्छी सेहत के लिए दुआ मांगे।
T 1703 – Happy birthday to my idol .. the greatest of them all .. Yusuf Khan .. urff .. Dilip Kumar ..!! God bless ! pic.twitter.com/opgionKLiA
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 11, 2014
मीडिया में इन दिनों सायरा बानो की के हवाले से कहा जा रहा था कि फिलहाल दिलीप साहब की तबियत ठीक नहीं है। कुमार साहब की सेहत तंदुरुस्त रहे इसके लिए खुदा से दुआ करें, हम हर एक ढलते दिन के साथ खुदा को शुक्रिया कहते हैं। दिलीप साहब को सायरा बानो कितना चाहती है यह बताने की आवश्यकता शायद किसी को नहीं है।
#AslamKhan Bhai & #EhsanBhai brothers of #DilipKumar Sb 😭😭
WITH PAIN & HEAVY HEART I INFORM THAT ASLAM KHAN SON OF LATE GHULAM SARWAR KHAN BROTHER OF YUSUF KHAN (DILIP KUMAR) PASSED away AT LILAVATI HOSPITAL .PRAY FOR HIM .MAY ALLAH BLESS HIM WITH MAGHFIRAT. pic.twitter.com/KwN7PHwsIF— Arshi Mirza (@ArshiMirza7) August 21, 2020
मिडिया में जो खबर इन दिनों चल रही है उसी के हवाले से सायरा बानो ने मीडिया को बताया कि के दिलीप साहब की देखभाल प्यार में करती है, यह बिलकुल भी नहीं है कि उनको इसके लिए किसी भी तरह का कोई दबाव है। मै उन्हें बहुत प्यार करती हूँ और वो मेरी जिंदगी है।
It's really unfortunate that for votes the ruling coterie of the country is deliberately destroying the bonding of centuries between different faiths. Melody queen Lata Ji tying Rakhi on the wrist of Tragedy King Dilip Kumar ( Yusuf Khan ). pic.twitter.com/Q2NYklMKY5
— Dr Shakeel Ahmad (@Ahmad_Shakeel) August 26, 2018
वहीं इन दिनों उन्हें हर तरह की बिमारी से बचाए रखने के लिए उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है, दिलीप साहब ने भी हाल ही में एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे किसी तरह को इन्फेक्शन ना हो इसके लिए सायरा कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
. Good Wishes for Living Legend. Real Artist . Symbol of Communal Harmony . Yusuf Khan alias Dilip Kumar. pic.twitter.com/aLb5f3YSJU
— Farook Ahmed Khan (@FAK_Jodhpur) June 12, 2016
कुमार साहब इन दिनों उम्र के लगभग अंतिम पड़ाव पर खड़े हैं, मगर बावजूद इसके यह खुद का करिश्मा ही है कि उनकी आँखों में आज भी चमक बच्चे जैसी ही लगती है। अपने शतक से बस दो साल की दुरी पर खड़े इस फिल्मों के शहनशाह के लिए दुनिया भर में फैले उनके करोड़ों चाहने वाले दिन रात उनकी सेहत की दुआ मांग रहे हैं।