अभी हाल ही में सलमान खान की नई फिल्म राधे का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। ट्रेलर को अब तक काफी लोग देख चुके हैं, इस फ़िल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी नज़र आने वाली है। सलमान के फैंस इन दोनों की कैमिस्ट्री पर्दे पर देखने के लिए सुपर एक्साइटेड है। यूं तो सलमान की हर फ़िल्म का अक्सर ही लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। मगर इस फ़िल्म में सलमान अपने चाहने वालों को एक अनोखा तोहफा भी देने वाले हैं। दरअसल इस फ़िल्म में वो पहली बार ऐसा काम कर रहे हैं जो इससे पहले कभी कैमरे के सामने नहीं किया। जी हां वो इस फ़िल्म में दिशा को चूमने वाले हैं। हालांकि इन दिनों जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें यह बेहतरीन सीन एक झूठ लग रहा है।
Radhe movie trailer pic.twitter.com/3voGR8CTyj
— being Sameer Nayak (@SameerN01961675) April 22, 2021
सलमान और दिशा के जिस सीन पर काफी समय से बातें चल रही थी, इस सीन को जब ज़ूम करके देखते हैं तो हम पाएंगे कि इस सीन के दौरान दिशा पटानी ने अपने होंठो पर टेप लगाया हुआ है। सलमान के इस सीन को आप देखोगे तो लगेगा कि या तो सलमान खान दिशा के होंठो को नहीं बल्कि टेप को चूम रहे हैं या फिर वो इस टेप को निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि मामला कुछ भी हो मगर फ़िल्म निर्माता के इस बेहतरीन आइडिया से सीन भी कंप्लीट हो गया और सलमान की कसम भी नहीं टूटी।
What did i just see? Salman kissed disha?😲 #Radhe #RadheTrailer #SalmanKhan #DishaPatani pic.twitter.com/y8CO8A1x2C
— prudhvi nadh (@prudhvinadh1) April 22, 2021
मगर फ़िल्म के निर्माता शायद यह भूल गए थे कि वे अगर एक नम्बरी है तो दर्शक 10 नंबरी है। सलमान के इस सीन से सुर्खियां बटोरने का तरीका तो अच्छा था मगर दर्शको ने इस सीन को ज़ूम करके देख पूरे प्लान पर पानी फेर दिया। अब यह तो फ़िल्म में ही देंखने को मिलेगा कि सच में सलमान खान ने अपनी कसम को बरकरार रखा है, या फिर दिशा पाटनी को देख फिसल गए हैं।
For those who saying Salman kissed Disha #Radhe pic.twitter.com/JPDHD6loNj
— A (@aa060297) April 22, 2021
वहीं सलमान से जब एक इंटरव्यू में पूछा कि क्या वे तोड़ेंगे नो किसिंग पॉलिसी? तो सलमान ने इसका जवाब देते हुए कहा- ‘नहीं, नहीं…हो सकता है कि अगली बार आप मेरे और हीरोइन के बीच में मोटा परदा देखें। मगर मैं ऑनस्क्रीन नो किसिंग पॉलिसी नहीं तोड़ने वाला हूं।’ आगे उन्होंने कहा- ‘लेकिन इस पिक्चर में किस जरूर है। दिशा के साथ नहीं है, टेप पर है किस।’
गौरतलब है कि राधे फ़िल्म ओटीटी प्लेटफार्म और थियेटर दोनों ही पर रिलीज की जाएगी। इस ईद पर फ़िल्म को रिलीज करने की पूरी योजना बनाई जा चुकी है। थिएटर पर तो इसकी रिलीज से धूम मचाने की तैयारी तो है ही वहीं इसके साथ zeeplex पर भी इस फ़िल्म को रिलीज किया जाएगा। हमेशा की तरह सलमान खान के फैन्स इस फ़िल्म के लिए भी सुपर एक्साइटेड है।