बॉलीवुड में सलमान खान का दबदबा और चार्म बाकी स्टार्स से काफी अलग है। उनके फैंस भाई जान के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। हालांकि इन सब के बाद भी सलमान खान की ईद ओर रिलीज हुई फ़िल्म राधे कुछ ज़्यादा कमाल नहीं कर पाई। दर्शकों को अपने सुपरस्टार की फ़िल्म से बेहद उम्मीदें थी, हालांकि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतरी। यही वजह है कि फ़िल्म और ख़ासकर सलमान खान को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। हालांकि इन सबके अलावा फिल्म की कमाई पर बात करें तो हमेशा की तरह सलमान खान की इस फ़िल्म ने खूब मुनाफा कमाया, मगर सलमान भी जानते हैं फैंस को दुखी कर कमाया इस फ़िल्म का मुनाफा किसी काम का नहीं है।
View this post on Instagram
यही वजह है कि सलमान अपने रूठे फैन्स को मनाने के लिए अलग अलग जतन कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा के हिंदी राइट्स कमा लिए हैं। सुना जा रहा है कि साउथ की इस ब्लॉकबस्टर मूवी का सलमान जल्द ही रीमेक बना सकते हैं।
View this post on Instagram
बॉलीवुड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि सलमान खान जल्द ही साउथ के सुपरस्टार महाराजा रवि तेजा की फिल्म खिलाड़ी का हिन्दी रीमेक बनाने के मूड में हैं। बता दें इस फिल्म का डायरेक्शन रमेश वर्मा ने द्वारा किया गया था। फिल्म खिलाड़ी के बारे में बात करें तो यह एक एक्शन एंटरटेनर फ़िल्म है। इस फ़िल्म में रवि तेजा डबल रोल में नज़र आये थे। फिल्म की सफलता का अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि जब इसका टीजर रिलीज हुआ था तो चंद मिनटों में 3 लाख लोगों ने इसे देख कर लाइक कर दिया था। अगर सलमान खान इस फिल्म का हिन्दी रीमेक बनाते हैं तो यह पक्का है कि सिनेमाघरों में काफी हकचल मच जाएगी।
View this post on Instagram
अभी तक बॉलीवुड में अक्षय कुमार ही खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे। अब रवि तेजा की खिलाड़ी फ़िल्म का रीमेक कर सलमान खान अपने दोस्त अक्षय कुमार के एरिया में घुसने की प्लानिंग में नज़र आ रहे हैं। हालांकि सलमान खान की इस आने वाली फिल्म का नाम क्या होगा अभी इस बारे में फैसला नहीं हो पाया है। हालांकि इस फ़िल्म का नाम कुछ भी हो मगर खिलाड़ी कुमार का टाइटल अपने नाम कर चुके अक्षय कुमार को इससे परेशानी जरूर होगी।