दिया मिर्जा ने हाल ही में बिजनेसमैन वैभव से शादी रचाई है। शादी के के महीने बाद हनीमून पर गई दिया मिर्जा ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी को कन्फर्म भी खुद ही ने किया है। प्रेग्नेंसी की खबर सुनते ही अब सब उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी बीते कुछ दिनों से दिया मिर्जा कमाल की सुर्खियां भी बटोर रहीं हैं। काफी समय से इंडस्ट्री का हिस्सा रही दिया मिर्जा के कई स्टार बेहद अच्छे दोस्त हैं, मगर इन सब में सलमान खान के लिए दिया के दिल में एक अलग जगह है। इसकी वजह है साल 2015 में दिया और उनकी माँ पर आई मुसीबत, जिसमें सलमान खान एक फरिश्ते के रूप में उनकी ज़िंदगी में आये। उस दौरान सलमान की वजह से ही उनकी माँ की जान बच पाई थी, इसका ज़िक्र खुद दिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर किया था।
View this post on Instagram
कहा जाता है सलमान खान इंडस्ट्री के सबसे ज़्यादा दरियादिल इंसानों में से एक हैं। यही वजह है कि नॉय सिर्फ इंडस्ट्री के बाहर सलमान खान आम लोगों के स्टार है बल्कि सेलिब्रिटी के लिए भी वो किसी स्टार से कम नहीं है। उनकी दरियादिली की वजह से ही जिनके करोड़ो चाहने वाले हैं वे भी सलमान को चाहते हैं। सलमान अभिनय और फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी और उसमें लोगों की मदद के लिए भी कई बार सुर्खियां बटोरते हैं। दिया मिर्जा के लिए भी सलमान ने ऐसा ही कुछ किया था जिसका एहसान वे कभी नहीं चुका पाएंगी। दरअसल एक दिन दिया की माँ बेहोंश हो गयी थी और उन्होंने सलमान को कॉल किया था।
View this post on Instagram
सलमान आनन फानन में दिया के घर पहुंचे और उन्हें फटाफट अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर का कहना है कि उस दौरान अगर दिया की माँ को अस्पताल आने में 15 मिनट की भी देर हो जाती तो उन्हें बचाना मुश्किल हो जाता। दिया मिर्जा ने 6 मई 2015 को सलमान की इसी बात से प्रभावित हो कर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अपने अंदाज में बॉलीवुड के भाईजान को शुक्रिया कहा था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘ये वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने मेरी मां की जान बचाई. उनके इस एहसान को मैं कभी नहीं भूलूंगी’. #SalmanKhan
इसके साथ ही दिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में भी इस बात का ज़िक्र करते हुए बताया था कि जब मैं अपनी माँ को ले कर काफी परेशान थी उस वक्त सलमान मेरे साथ खड़े थे। उस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि सलमान ने जो मेरे लिए किया है मैं उसकी कीमत आज तक नहीं चुका पाई हूँ और शायद ही आगे भी चुका पाऊं। मगर मैं अब सलमान का साथ दूंगी चाहे मामला कुछ भी हो।