सलमान खान ने किया बड़ा ऐलान, नहीं मनाएंगे इस साल वो अपना जन्मदिन
इस आने वाली 27 तारीख को सलमान खान 55 साल के होने जा रहे हैं। वहीं एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि सलमान खान इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने वाले हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सुपर स्टार के एक करीबी दोस्त ने बताया है कि यह पहला मौका होगा जब हम भाई के जन्मदिन पर फ़ार्म हॉउस नहीं जायेंगे।
सलमान के दोस्त ने आगे बात करते हुए कहा कि “मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सलमान खान छोटी सी पार्टी कर सकते हैं। हालांकि मुझे तो अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। जहाँ तक मुझे पता है उसके अनुसार तो सलमान भाई उस दौरान अपने बहनोई के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे होंगे। वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर मांजरेकर हैं जो कि सलमान भाई के बहुत अच्छे दोस्तों में से एक हैं। ऐसे में सेट पर एक बड़ी पार्टी का आयोजन होना तय है।”
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सलमान और महेश मांजरेकर की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। वही महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर को भी सलमान खान ने ही अपनी फिल्म दबंग 3 में मौका दिया था। वहीं बताया जा रहा है कि इस फिल्म अंतिम में भी उनकी एक अहम भूमिका होगी, हालांकि इस फिल्म के डायरेक्टर और उनके पिता महेश मांजरेकर ने इस बात से इंकार किया है।
View this post on Instagram
बता दें की सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ एक साल पहले 20 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी। यह उनकी थियेटर में रिलीज हुई आखरी फिल्म थी। हालांकि 2020 में ईद के मौके पर उनकी फिल्म राधे रिलीज होने वाली थी मगर दुनिया भर में चल रही महामारी की वजह से इसे पोस्टपोंड कर दिया गया था। अब इस फिल्म को अगले साल 2021 में रिलीज किया जाएगा।