सितारों की निजी जिंदगी निजी नहीं होती। उनके जीवन से जुड़ी हर घटना खबर होती है। वहीं सेलिब्रिटी से जुड़े परिवार के सदस्य भी सेलिब्रिटी ही होते हैं। एक सेलिब्रिटी की तरह ही इनके परिवार के बाकी सदस्य भी सुर्खियों में बने रहते हैं, और अपने फैशन सेंस,अपने स्टाइल के अलावा वेट ट्रांसफार्मेशन के ज़रिए भी खबरें बनाने में यह कामयाब हो जाते हैं। अभी हाल ही में ऐसा ही कमाल सलमान खान की राखी बहन श्वेता ने भी कर दिखाया है। श्वेता का नया लुक लोगों की चर्चा का विषय बन चुका है।
View this post on Instagram
दरअसल श्वेता बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ हैं, जिन्होंने हाल ही में 40 किलो वजन घटा कर इंटरनेट और हलचल मचा दी है। श्वेता ने ना सिर्फ अपने वजन पर काम किया है बल्कि उन्होंने अपने लुक को भी चेंज किया है। उन्होंने अपने बालों के स्टाइल को भी पूरी तरह से बदल लिया है। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर करते हुए पिक्सी कट के साथ प्लेटिनम हेयर कलर फ्लॉन्ट किया है। बतादें वजन घटनाने के लिए उन्हें करीब 5 सालों का वक्त लगा है। वह 2016 में 82 किलो की थीं और अब वह 42 किलो की हो गयी हैं।
View this post on Instagram
अपने इस वजन कम करने की यात्रा के बारे में बात करते हुए श्वेता ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे पता था कि मुझे किसी के डायट प्लान को कॉपी नहीं कर उसका अनुसरण नहीं करना है। हम लोगों की ऐसी मानसिकता है कि हम सबकुछ जल्दी चाहते हैं और उसके लिए गूगल की मदद लेते हैं। किनिता जो की मेरी फिटनेस एक्सपर्ट थी उन्होंने मुझे डायट के बारे में बताया जो मेरी बॉडी पर सूट करता हो। हमें यह समझना होगा कि जो A पर काम करेगा, वह B पर काम नहीं करेगा क्योंकि हर व्यक्ति का शरीर अलग होता है।’
View this post on Instagram
वहीं अपने इस नए लुक और बेहतरीन हेयर स्टाइल के बारे में बात करते हुए श्वेता ने इसे अर्जुन रामपाल से इंस्पायर माना। वहीं जब उनसे पूछा गया कि 40 किलो वजन कम करना ज़्यादा तो नहीं हो गया इस पर श्वेता कहती हैं कि ‘अगर मेरी हाइट को देखें तो उस हिसाब से यह सही है। सच कहूं, मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती हूं। मैं तब भी खुश थी जब मैं 82 किलो की थी। मैं अब भी खुश हूं लेकिन हां, अपने नए अवतार को मैं इंजॉय कर रही हूं।’