सुशांत सिंह राजपूत केस में फिलहाल नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ड्रग एंगल की जांच कर रहा है। पिछले दिनों ही छापेमारी के बाद एजेंसी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल वो बाइखला की जेल में बंद है और वही नारकोटिक्स डिपार्टमेंट उससे पूछताछ भी कर रहा है। वहीं सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है वो बेहद ही हैरान कर देने वाली है। दरअसल रिया ने अपनी ही पुरानी दोस्त सारा पर काफी गंभीर आरोप लागये हैं। रिया के अनुसार सुशांत केदारनाथ फ़िल्म की शूटिंग के दौरान काफी ज्यादा मात्रा में ड्रग सेवन कर रहा था।
रिया के अनुसार सुशांत को बुरी तरह से ड्रग की लत लग चुकी थी। उन्हीं पूरी तरह से ड्रग ने अपने शिकंजे में जकड़ लिया था। इससे निकल पाना लगभग उनके लिए असंभव था। वहीं रिया के अनुसार सुशांत ओर मी टू के आरोप लग रहे थे, जिसके कारण मेरा उनके साथ रहना मेरी छवि के लिए भी ठीक नहीं था। जिसका असर मेरे करियर पर भी पड़ सकता था। लिहाजा लॉकडाउन के बीच ही यानी की 8 जून मो मुझे सुशांत का घर छोड़ना पड़ा।
सूत्रों की माने तो रिया ने अपने बयान में कहा कि सुशांत वैसे तो इससे पहले भी ड्रग लिया करते थे, मगर केदारनाथ की शूटिंग के दौरान उनके ड्रग की मात्रा काफी ज़्यादा बढ़ चुकी थी। इस वजह ने सुशांत को एक ड्रैग एडिक्टेड बना दिया था। इसके अलावा रिया ने यह भी कहा कि सुशांत पार्टी के शौकीन थे, इंडस्ट्री में भी वे जब से आये उनका सर्कल ऐसे ही लोगों के साथ बना जो पार्टी करते थे। इन लोगों की पार्टियों में भी ड्रग चलता था जिसका सेवन सुशांत भी करते थे, मगर वे इसके आदि नहीं थे।
मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशांत गांजे की लगभग 10 से 20 डॉप्स लेते थे। यह उनके नियमित दिन चर्या में शामिल हो गयी थी। लॉक डाउन लगने के बाद से वे ज़्यादा मात्रा में ड्रग का सेवन करने लगे थे। रिया ने दावा किया कि केदारनाथ की शूटिंग के बाद सुशांत ज़्यादा मात्रा में ड्रग लेने लग गए थे। रिया ने यह भी दावा किया कि केदारनाथ की शूटिंग हिमालय ओर हुई थी चूंकि वहां ड्रग मिलना आसान है। ऐसे में लगभग पूरा सेट ही ड्रग लेने लग गया था। वहीं ज़्यादा मात्रा में ड्रग लेने की वजह से सुशान्त और सारा का वजन भी बढ़ गया था। वहीं खबर यह भी आई थी कि सुशांत और सारा एक दूसरे को डेट कर रहे थे मगर किसी कारण उनका ब्रेकअप हो गया था।