सारा की माँ को पसंद नहीं था उनका कार्तिक के साथ घूमना, सैफ ने दिया था यह रिएक्शन
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों के साथ साथ लिंकअप की वजह से भी खबरों में रहते हैं। सारा ने कॉफी विद करण में कहा था कि वह कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाना चाहती हैं। इसके बाद कार्तिक के तरफ से भी पॉजिटिव सिग्नल मिला।
जिसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में रहीं। हालांकि दोनों ने कभी भी ऑफिशली अपने रिलेशनशिप की खबर नहीं स्वीकारी। लेकिन उन्हे कई बार एक साथ देखा गया। सारा कि मां अमृता सिंह दोनों के रिश्ते के खिलाफ थी। वही उनके पिता सैफ का उन्हे पूरा सपोर्ट मिला।
मां ने करियर पर ध्यान देने की दी थी नसीहत
Sara Ali Khan, Amrita Singh and Dimple Kapadia will make you believe that 3's a party.
Follow 👉 @filmyshotreal for more update #the #stunning #saraalikhan #couture #abujanisandeepkhosla #asal #beauty #fashion #style #shesgotit #all #and #more #ajsk … https://t.co/BYArwHWeg4 pic.twitter.com/MBwKy3eGdj— filmy shot (@filmyshotreal) April 21, 2018
एक रिपोर्ट के मुताबिक सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के करीब आने से सारा की मां अमृता सिंह नाराज थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा की मां अमृता को यह सब पसंद नहीं आया कि जिस तरह उनकी बेटी खुलकर अपने लिंकअप की अफवाहों को लेकर बात करती हैं या फिर अपनी डेटिंग लाइफ की वजह से वह खबरों में हैं। इस बीच अमृता ने सारा को अपने काम पर फोकस करने की सलाह भी दी। अमृता सिंह चाहती थी कि सारा अपने दिल की जगह दिमाग से सोचे और अपने करियर पर फोकस करें। बताया जाता है कि इस वजह से सारा कि अपनी मां से कई बार बहस भी हुई।
सैफ को रिश्ते से नहीं थी आपत्ति
Then and Now!: Saif Ali Khan with daughter, Sara Ali Khan pic.twitter.com/KqHOpVShbg
— @zoomtv (@ZoomTV) November 10, 2016
सारा के पिता सैफ अली खान को लेकर खबर अाई थी कि वो इन दोनों के रिश्ते को लेकर रिलैक्स हैं। सैफ को सारा और कार्तिक के रिश्ते पर कोई आपत्ति नहीं है। सारा अपने पिता सैफ के बहुत करीब हैं और सैफ केवल सारा को खुश देखना चाहते थे। आपको बता दे की कॉफी विद करण के जिस एपिसोड में सारा ने कार्तिक आर्यन को डेट करने की बात कहीं थी उसमें सैफ अली खान भी सारा के साथ गए थे। इस बात पर मजाक करते हुए सैफ ने कहा था कि अगर कार्तिक के पास पैसा है तो वे सारा को डेट कर सकते हैं। सैफ अली खान की इस बात पर कार्तिक आर्यन ने भी करण जौहर के शो में कहा था कि, वह अभी पैसे इकट्ठा कर रहे हैं। जिससे वह सारा को डेट पर ले जा सके।
सारा कार्तिक का हो चुका है ब्रेकअप
Sara Ali Khan & Kartik Aaryan share some adorable pictures as they announce their song ‘Haan Main Galat’
which releases today.
Hit like if you love the song as much as we do.
.
.
.
.
.#star_bollybuzz #bollywoodsongs #haanmaingalat #newsong #saraalikhan #karthikaryan #loveaajkal2 pic.twitter.com/lx99lhrSu2— FilmStar Productions Pvt. Ltd. (@SBollybuzz) January 29, 2020
मीडिया में काफी समय से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के ब्रेकअप कि खबरें थीं। वही एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सारा अली खान और कार्तिक आर्यन पर्सनल नहीं बल्कि प्रोफेशनल कारण की वजह से अलग हुए हैं। दोनों अपने काम में इतने व्यस्त हो चुके हैं कि एक दूसरे को समय ही नहीं दे पा रहे हैं। सारा और कार्तिक एक दूसरे से अलग तो पहले ही हो चुके थे लेकिन दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया है। हालांकि इसके पीछे की वजह क्या है, उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी वजह सामने नहीं आई है। बस इतना पता ही कि अब इंस्टाग्राम पर दोनों एक दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे हैं।
Randeep Hooda shares some BTS moments from Imtiaz Ali's next that stars Kartik Aaryan and Sara Ali Khan. The film opens on Valentine's Day 2020 📷
Kartik Aaryan | Sara Ali Khan | Randeep Hooda | Imtiaz Ali pic.twitter.com/Eo2UcHWelb
— CinemaLee (@cinemalee_com) July 1, 2019
सारा और कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस दो फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। एक तो वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ और दूसरी अक्षय कुमार और धनुष के संग ‘अतरंगी रे’। वहीं कार्तिक ‘दोस्ताना 2’ और ‘भूल भुलैया’ 2 में नज़र आएंगे।