लाखों दिलों की धड़कनों पर एक तरफा राज करने वाली अभिनेत्री नोरा फतेही भारत की नई ड्रीम गर्ल बन चुकी है। आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो नोरा फतेही को नहीं जानता होगा। नोरा ने अपनी काबिलियत के दम पर बहुत कम ही समय में वो मुकाम हासिल कर लिया है जो किस्मत वालों को ही मिलता है। आज कोई भी म्यूजिक वीडियो अगर उनके दमदार डांस और क्यूट अंदाज से अछूता है तो वो वीडियो फीका माना जाता है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उनके फोटो और वीडियो को पल भर में इस तरह वायरल कर देते हैं मानो वे नोरा के पोस्ट डालने का इंतज़ार ही कर रहे हो।
View this post on Instagram
इन दिनों नोरा का एक ऐसा ही वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें सिंगर आदित्य नारायण नोरा फतेही को शादी के लिए प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वक्त स्टेज पर डांसर राघव जुयाल भी दिखाई दे रहे हैं। दरअसल मामला इस तरह है कि नोरा फतेही अपने एक गाने के प्रमोशन के लिए आदित्यनारायन के शो में गयी हुई थी। नोरा से इस दौरान राघव सवाल पूछते हैं कि अगर किसी रियलिटी शो में उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया जाए तो वो क्या जवाब देंगी? इसी सवाल का मस्ती भरा अंदाज इन दिनों सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। ।
View this post on Instagram
अपने जिस अंदाज के लिए नोरा जानी जाती है वे उसी अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहती है कि हां वो शादी कर लेंगी। नोरा का यह जवाब सुन आदित्य के मन में लड्डू फुट जाते हैं और वे नोरा के पास जा कर उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर देते हैं। नोरा इस प्रपोजल के बदले जवाब देती है कि वो बड़ा मजेदार है। नोरा का खूबसूरत ढंग दे यह कहना ही सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।
View this post on Instagram
इसके साथ ही शादीशुदा आदित्य नारायण के इस अजीब प्रपोज़ल पर नोरा बड़े ही कड़क अंदाज में जवाब देते हुए कहती हैं, ‘अगर बनाना है तो अपना बिगड़ता हुआ करियर बनाओ, अगर बनाना है तो इंडस्ट्री में अपनी इज्जत बनाओ’ नोरा के मुंह से यह शब्द सुनते ही आदित्य नारायण कुछ बोलने के लायक नहीं बचते। उसी समय राघव जुयाल मस्ती के मूड में आते हुए कहते हैं, ‘और अगर बनाना है तो उसे छील कर खा लो’ राघव की इस बात को सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।