बॉलीवुड पर काफी सालों से वंशवाद का धब्बा लगा हुआ है। जिसे बड़े से बड़ा डिटर्जेंट पाउडर भी मिटा नहीं पा रहा है। दरअसल यह मामला ही कुछ ऐसा है कि इस पर कई सारे तर्क और कुतर्क दिए जा सकते हैं। मगर भाई साहब इस पूरे मामले में जो उदाहरण इन दिनों सलमान खान की भाभी और सोहेल खान की पत्नी ने दिया है उसका तो कोई जवाब ही नहीं है। सीमा खान ने मामले पर बोलते हुए कहा कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो सेलिब्रिटी या फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं मगर इसके बाद भी बॉलीवुड में वे कुछ बड़ा नहीं कर पाए। वहीं बातों बातों में सीमा खान ने अपने पति सोहेल खान का भी नाम लेते हुए उन्हें भी होले नाकाबिल बोल ही दिया। इसको कहते 100 टका हिंदुस्थानी पत्नी।
@BeingSalmanKhan Sohail Khan and Seema Khan At Suzanne's Store Launch pic.twitter.com/Xhtjj6cAGu
— Ifty khan (@Iftykhan15) April 28, 2018
आप खुद ही पढ़ लीजिए सीमा भाभी ने जो कुछ भी कहा – ‘टेलेंट बोलता है। इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जो बड़े परिवारों से आते हैं, लेकिन कुछ बड़ा नहीं कर पाए। इसमें मेरे पति भी शामिल हैं। वंशवाद का यह अर्थ नहीं है कि आप कुछ कर ही लेंगे। अंत में आपको गंभीर रहना होता है और लगातार प्रयास करने की जरूरत होती है। यह जीवन के हर क्षेत्र में लागू है। यही एक मंत्र है, मैं भी इसे मानती हूं। अपने बेटे को भी मैं यही बात सिखाती हूं।’
Sohail Khan -Seema: Another #Bollywood split? pic.twitter.com/9BHZRUPwQb
— Sahara Samay (@SaharaSamayNEWS) February 1, 2016
बता दें अपने पति को ही पब्लिक ली आड़े हाथों लेने वाली सीमा खान पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। वहीं वे जल्द ही करण जौहर के शो ‘The Fabulous Lives of Bollywood Wives’ में भी नज़र आने वाली है। मगर सोहेल भाई पर तंज मारने वाली भाभी के आने वाले शो पर भी यह आरोप लागये जा रहे हैं कि इसमें भी सिर्फ सेलिब्रिटी की पत्नियों और बच्चों को ही बुलाया जा रहा है जो कि एक प्रकार का वंशवाद ही हुआ। इसका जवाब देते हुए सीमा खान ने बताया कि यह रियलिटी शो है।
Another binge-worthy show upon us, The Fabulous Lives Of Bollywood Wives! Here are some pearls of wisdom about social media posting. What's yours? #createreality #NetflixIndia #bollywoodwives #PictureOfTheDay #InfluencerMarketing pic.twitter.com/YmvNer10GN
— VavoDigital (@VavoDigital) December 2, 2020
उन्होंने कहा कि ‘इस शो में हमारी ही जिंदगी के बारे में बात की गई है। ये बच्चे हमारी जिंदगी रहे हैं। किसी भी महिला की जिंदगी का बड़ा हिस्सा उसका परिवार और बच्चे होते हैं। ऐसा न होना पूरी तरह से जिंदगी की सच्चाई के विपरीत है।’
Has Seema Khan joined Sohail in Goa? pic.twitter.com/6FtmG8dJbt
— Greens Live (@greens_live) December 21, 2020
वहीं बता दें कि सीमा खान और सोहेल खान काफी समय से एक दूसरे से अलग रहते हैं। ऐसे में आये दिन इनके रिलेशनशिप को ले कर कई तरह की खबरे सोशल मीडिया पर आती रहती है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सोहेल से अलग हो गयी है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस शो में आपको हर सच दिखाया जाएगा। इसके अलावा मैने भी हमेशा अपनी बात खुल कर ही रखी है। हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार जरूर किया कि उनकी शादी बाकी शादियों से अलग है।