मुकेश खन्ना उन अभिनेताओं में से एक हैं जो अपनी व्यक्तिगत राय को सार्वजनिक तौर पर रखने के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। महाभारत में भीष्मपितामह का किरदारा निभा चुके मुकेश खन्ना आये दिन किसी ना किसी विवाद के चलते सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। हालांकि अभी वो मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि मुकेश खन्ना एक और नया मुद्दा ले कर सामने आ गए हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो का टाइटल उन्होंने ‘ऊंचे लोगों की नीची पसंद रखा है। अपने इस वीडियो में उन्होंने पान मसाला बेचने पर अजय देवगन और शाहरुख खान की जम कर क्लास लेते हुए तंज कसे हैं। इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट करके भी इस वीडियो के बारे में जानकारी दी है।
मुकेश खन्ना इसके बारे में ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि, ”बोलो जुबां केसरी, ऊंचे लोगों की पसंद, मैं यूं ही नहीं बन जाता, I AM MAN OF ALL SEASONS.’ क्या है ये सब? लोगों को भ्रमित करने का खतरनाक रास्ता ! हानिकारक वस्तुओं का नाटकीय ढंग से दुष्प्रचार ! कोई नहीं रोकता इसे। न खाने वाला, न प्रचारक, न ही सरकार. किसके बाप का क्या जाता है।’ बता दें मुकेश खन्ना ने इस कैप्शन के साथ एक फोटो भी सार्वजनिक किया है। जो फोटो खन्ना साहब ने सार्वजनिक किया है वो विभिन्न प्रोडक्ट के विज्ञापनों का फोटो है। इनमें से एक पोस्टर में अजय देवगन भी नज़र आ रहे हैं, इसके साथ ही उनकी टैग लाइन का बी उपयोग किया गया है।
“बोलो ज़ुबान केसरी , ऊँचे लोगों की पसंद , मैं यूँ ही नहीं बन जाता , I AM MAN OF ALL SEASONS”। क्या है ये सब ? लोगों को भ्रमित करने का ख़तरनाक रास्ता ! हानिकारक वस्तुओं का नाटकीय ढंग से दुष्प्रचार !कोई नहीं रोकता इसे।ना खाने वाला,ना प्रचारक, ना ही सरकार। किसके बाप का क्या जाता है। pic.twitter.com/FLryMnCEsB
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) December 29, 2020
इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा ‘हर किसी के बाप का जाता है ! हर किसी का नुक़सान है। खाने वाले का, प्रचारक का , सरकार का भी। या शायद सरकार का नहीं। क्योंकि लोग कहते हैं कि उन्हें इनसे ढेरों राजस्व मिलता है।पर मैं यहाँ प्रचारक यानी मॉडल की बात करूँगा वो भी स्टार प्रचारकों की। क्यों करते हैं वो ये ग़लत प्रचार !!!
हर किसी के बाप का जाता है ! हर किसी का नुक़सान है। खाने वाले का, प्रचारक का , सरकार का भी। या शायद सरकार का नहीं। क्योंकि लोग कहते हैं कि उन्हें इनसे ढेरों राजस्व मिलता है।पर मैं यहाँ प्रचारक यानी मॉडल की बात करूँगा वो भी स्टार प्रचारकों की। क्यों करते हैं वो ये ग़लत प्रचार !!!
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) December 29, 2020
गौरतलब है कि अपने इस वीडियो में यूं तो मुकेश खन्ना ने किसी अभिनेता का नाम नहीं लिया। हालांकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी छोटे बड़े आर्टिस्ट से एक सामुहिल अपील जरूर की है। मुकेश खन्ना ने अपनी बात रखते हुए इस वीडियो में कहा कि ‘कई फिल्मों में एक्टर्स को स्मो किंग करते दिखाया जाता है, कई बार हीरो धुएं के कश लगता है। कई बार एक्टर्स को श रा ब पीते दिखाया जाता है और सूचना के तौर पर सिर्फ नीचे छोटे अक्षरों में लिख दिया जाता है कि धूम्र पान सेहत के लिए हानिकारक है। अपने वीडियो में मुकेश खन्ना इस बात को आगे बढ़ाते हुए आगे कहते हैं ये सूचना लिखकर क्या आपकी ड्यूटी खत्म हो जाती है ? उनका मानना हैं, फिल्मों में भी इन चीजों को बहुत लापरवाही के साथ दिखाया जाता है।’
देखिये वीडियो –
पैसों की ख़ातिर ! वो तो भरा पड़ा है उनके खातों में।कि वो इनका सेवन करते हैं, उन्हें सेहत या ज़ुबान के लिए अच्छा मानते हैं! मुझे नहीं मालूम। इसका जवाब हर उस स्टार को देना होगा जो खुलेआम इन हानिकारक प्रॉडक्ट्स की महिमा मंडन करते हैं।गुणगान गाते हैं।देखिए। https://t.co/BsazTL3qeW
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) December 29, 2020
लोग भी दे रहे हैं खुल कर समर्थन –
Yes sir and they are also ridiculing our culture by connecting them with these types of bad things e.g, kesari
— Tanwar Mayur Rajput 🇮🇳 (@MayurTanwar8) December 29, 2020
मुकेश जी बहुत ही अच्छा विषय उठाया आपने. एक रूपये का तेल ठंडा कूल कूल.5 रूपये की क्रीम गोरा बना देगी आदि सब भ्रामक बातें ही हैं जो हमारे फ़िल्म स्टार करते हैं और पैसा कमाते हैं. आप इस विषय पर खुल कर बात रखिये
— Shibli Rampuri (@Shibliji) December 29, 2020
You are absolutely right Sir. Baccho health k sath khilwad karte hai ye log sach kaha aapne Sir. Logo k health kharab ho to ho inka kya jata. Inko to profit ho hi raha hai.
— Pallavi Sharma (@PallaviiS) December 29, 2020
ये सब बर्बाद और भ्रम फैलाने के तरीके हैं। और ऐसे लोग पैसों के लिए कोई भी विज्ञापन कर सकते हैं। क्या ये लोग अपने घर में भी इनका इस्तेमाल करते होंगे?
— Saurabh Lakhnavi (@SaurabhLakhnavi) December 29, 2020