सुशांत पर बनी फिल्म में NCB अधिकारी की भूमिका में होंगे शक्ति कपूर, बेटी श्रद्धा झेल रही है…
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे।शुरुआती दौर में मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड करार कर दिया था।हालांकि बाद में इसके मर्डर होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।इस केस में अलग-अलग मामलों में सीबीआई,एनसीबी और ईडी जांच कर रही है।तीनों जांच एजेंसियों में एनसीबी सबसे ज्यादा एक्शन में है।एनसीबी ने कल अभिनेत्री श्रद्धा कपूर से ड्रग्स मामले में पूछताछ की है।हालांकि श्रद्धा कपूर ने खुद ड्रग्स लेने की बात को नकार दिया है।लेकिन खबर है कि एनसीबी ने श्रद्धा कपूर का फोन जब्त कर लिया है।इस बीच खबर आ रही है कि इस केस को लेकर अब एक फिल्म बनाई जाएगी।ये फिल्म सुशांत की कहानी पर आधारित होगी।इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर एक नारकोटिक्स अधिकारी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
https://www.instagram.com/p/B9t1pS2J-i5/?igshid=ibegpv729lge
आपको बता दे कि’ न्याय: द जस्टिस’ नाम की इस फिल्म की घोषणा प्रोड्यूसर सरला सारागोई और राहुल शर्मा ने की।घोषणा के चलते इस फिल्म की चर्चा लोगों के बीच काफी हो रही है।इस फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी दिलीप गुलाटी को गई है।बताया जा रहा है कि फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत से प्रेरित महेंद्र नाम का किरदार एक्टर जुबैर खान निभाएंगे।वहीं फिल्म में रिया चक्रवर्ती के किरदार से प्रेरित उर्वशी नाम के किरदार में एक्ट्रेस श्रेया शुक्ला नजर आएंगी।आपको बता दें कि श्रेया शुक्ला अपने करियर में हिट वेब सीरीज में काम चुकीं है।इनके अलावा,फिल्म में दिशा सालियान के किरदार में बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सोमी खान को सलेक्ट किया गया है।
https://www.instagram.com/p/BmtGQFRlpka/?igshid=1nmpwbqq190p1
फिल्म के मुख्य एक्टर जुबैर खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस फिल्म में एक्टर शक्ति कपूर एक नारकोटिक्स अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं अभिनेत्री सुधा चंद्रन एक सीबीआई अफसर का किरदार अदा करेंगी।सुशांत के पिता के किरदार में अरुण बक्शी और ईडी अफसर के किरदार में अमन वर्मा भी फिल्म में नजर आएंगे।बताया जा रहा है कि सारा अली खान,अंकिता लोखंडे और कृति सेनन के किरदारों से प्रेरित किरदारों की भी कास्टिंग पूरी हो चुकी है।जुबैर खान ने आगे बताया है कि फिल्म में सुसाइड से लेकर मर्डर तक की पूरी थ्योरी को दिखाया जाएगा।फिल्म में कुल 4 गाने हैं जिसमें एक डांस नंबर भी है।पिछले दिनों एनसीबी ने बॉलिवुड की कई अभिनेत्रियां जैसे कि सारा अली खान,श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण को समन करके ड्रग्स मामले की जांच की है।
फिल्म में इस एंगल को भी दिखाए जाने की बात मेकर्स सोच रहे हैं।हालांकि फिल्म में इस एंगल पर ज्यादा जोर नहीं दिया जाएगा।आपको बता दें कि फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर श्रुति मोदी और सुशांत के रसोइए से भी प्रेरित किरदार नजर आएंगे।फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के मध्य तक शुरू होने वाली है।खबर है कि फिल्म के निर्माता इसे दिसंबर में रिलीज कर सकते हैं।फिल्म को लेकर अब फैंस के बीच बेकरारी बढ़ गई है।फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।