सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक अलग ही एंगल इन दिनों सामने आया है, जिसने इस पूरे केस की दिशा और दशा दोनों ही बदल कर रख दी है। पहले एम्स के फोरेंसिक डिपार्टमेंट से आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सुशांत की हत्या वाली थ्योरी को सिरे से नकार दिया वहीं इसके बाद कोर्ट ने रिया को जमानत दे दी। यह दोनों ही घटना सुशांत के चाहने वालों के लिए चिंता का विषय रहा। आलम यह है कि सुशांत जे चाहने वाले अब मायूस हो गए हैं और सुशांत के लिए इंसाफ की मांग करने वालों के भी कंधे झुक गए हैं। कोर्ट ने रिया को बेल देते हुए कहा है कि रिया किसी भी ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा नहीं रही है। नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने रिया के बेल की खिलाफत की और कई दलीलें पेश की मगर उनकी हर दलील को सिरे से नकार दिया गया और रिया को जमानत दे दी गयी।
रिया को बेल मिलने से निराश हुए शेखर सुमन
Rhea gets bail out of https://t.co/44sNbQDuH8 contradiction in CBI and AIIMS report.Miranda n Dipesh granted https://t.co/fdP1nA0bGn second forensic team to be formed.THE END.
घर चलें?— Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 7, 2020
सुशांत के लाखों चाहने वालों के साथ-साथ शेखर सुमन को भी रिया को जमानत देना पसंद नहीं आया है। गौरतलब है कि सुशांत के लिए इंसाफ की आवाज बुलंद करने वाले पहले व्यक्ति शेखर सुमन ही थे, उन्होंने सुशांत के लिए न्याय मांगते हुए पटना से मुम्बई तक का सफर किया था, मगर अब वे हताश दिखाई दे रहे हैं। उनके ट्वीट से प्रतीत होता है कि अब उनके लिये सब खत्म हो गया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि रिया को बेल मिल गई है और वो जेल से बाहर हैं। सीबीआई और AIIMS रिपोर्ट में भी कोई अंतर नहीं दिख रहा। मिरांडा और दीपेश को भी बेल मिल गई। अब दूसरी फॉरेंसिक टीम का भी गठन नहीं हो रहा। सब खत्म। घर चलें?
टूटा फैन्स का भी मनोबल
Let's not stay in denial.We have created the system.we can't fight against it.we have to accept their verdict.We fought for the CBI..so now??Legally,this is end of the road,Emotionally we will go on fighting.👍
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 7, 2020
बता दें कि सुशांत को न्याय दिलाने की मांग करने वाले शेखर सुमन ने इससे पहले ट्वीट करते हुए कहा था कि अगर आप चाहते हैं कि सुशांत को इंसाफ मिले तो उसके लिए हम सब का अशांत होना बेहद जरूरी है। उनके पिछले ट्वीट में जितनी आशा दिखाई दे रही थी उनके इस नए ट्वीट में वो नदारद दिखी। उनके ट्वीट से लग रहा है कि अब इंसाफ का यह रास्ता इतना आसान नहीं होने वाला। शेखर सुमन वो व्यक्ति हैं जो सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों को एक जुट करने में सफल हुए हैं, मगर अब उनका यह ट्वीट सुशांत के फैन्स का मनोबल तोड़ने का काम कर रहा है।
Ab kuch nahin hone waala.khel khatm hai.ab koi picture baaki nahin https://t.co/J7kyGjIfxv rolls shuru ho chuka hai.Driver se kaho gaadi nikaley.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 7, 2020
plz sir have some patience.This is such a big case.There has been a lot of murder in Bollywood, it will take time for them to come out,Murderers are very powerful people, they will do anything to save themselves.,Those people will try to break us but we do not have to back dwn.🙏
— Prakriti🇮🇳 Warriors4SSR🔱 (@nature1029) October 7, 2020
We all heard ye India h yaha kuch na hua h na hoga @narendramodi @PMOIndia @HMOIndia @AmitShah but you know we told them Modiji h na Insaaf milke rahega! You are making a joke of us, of India ! Ppl across the globe are watching, what a grt image you have put sir!Ache din Ni ayege
— Pri ~ Not a BOT (@SSRian4lif) October 7, 2020
Arre sir – thoda patience – this was just NCB case – neither ED nor CBI has finished yet – also what i was told while she’s in custody the CBI will not be able to interrogate her. Let’s look at the plus
— Piyali Roy (@PiyaliRoy19) October 7, 2020