बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अडल्ट फिल्में फिल्माने और उन्हें प्रासारित करने के जुर्म में जेल में बंद है। हाल ही में 19 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार किगा गया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 23 जुलाई यानी आज तक न्यायायिक हिरासत में भेज दिया था। गौरतलब है कि 19 जुलाई को पूछताछ के बाद राज कुंद्रा को पुलिस की टीम ने अपनी हिरासत में ले लिया था। अडल्ट फ़िल्म से जुड़ा यह मामला फरवरी में फाइल हुआ था जिसके बाद से पुलिस सतत इस मामले में जांच कर रही थी।
View this post on Instagram
कोर्ट द्वारा सुनाये गए 23 जुलाई तक के न्यायिक हिरासत के फैसले के बाद आज राज कुंद्रा के लिए बढ़ा दिन था। क्योंकि आज ही कोर्ट की दी हुई अवधि खत्म हुई थी। मगर आज कोर्ट में हुई पेशी से भी राज कुंद्रा के हाथों निराशा ही लगी। दरअसल कोर्ट ने फैसला लेते हुए उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। अब उन्हें 27 जुलाई तक जेल में ही रहना होगा।
View this post on Instagram
मुंबई पुलिस ने आज कोर्ट के सामने दलील देते हुए राज कुंद्रा को सात दिन और न्यायिक हिरासत में रखने की मांग की थी। दरअसल पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और जांच होन बाकी है, जिससे उन्हें और सबूत मिल सकते हैं। इस जांच को पूरी करने के लिए मुम्बई पुलिस की तरफ से कोर्ट से और समय मांगा गया हैं। वहीं मुम्बई पुलिस ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि वे ऑनलाइन सट्टे में भी संलिप्त हैं। इस सट्टेबाजी के लिए उन्होंने अपने यस बैंक के अकॉउंट का इस्तेमाल किया था। मुम्बई पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में भी जांच कर रही है, लिहाजा राज कुंद्रा को फिलहाल पुलिस कस्टडी में ही रखा जाना चाहिए।
View this post on Instagram
वहीं पुलिस ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखते हुए यह भी बताया कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद 21 जुलाई को कुछ जरूरी डेटा भी डिलीट कर दिया गया था। जिसे पुलिस फिर से रिकवर करवाने वाली है, इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा। इसके अलावा राज कुंद्रा को जब पुलिस की तरफ से नोटिस भेजा गया था तो उनकी तरफ से कई एप्लिकेशन भी अपने फोन से डिलीट कर ली गयी थी। इसके हटने के बाद कुंद्रा ने पोलीफिल्म्स की शुरुआत की थी, जो उनका प्लान बी था। इसपर एडल्ट कंटेंट स्ट्रीम किया जाता था।