बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। कंगना ने पिछले दिनों अपनी विवादित ट्वीट से भारत सरकार से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियों से झगड़ा मोल ले लिया है। यहां तक कि कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ मुंबई पुलिस में एफआईआर तक दर्ज हो गई। कंगना रनौत ने इसके बावजूद एक बार फिर शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक पर निशाना साधा है।
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी को सरनाईक के पास से पाकिस्तान का क्रेडिट कार्ड मिला है। यह वही सरनाईक है जिन्होंने कंगना रनौत को भारत की तुलना पीओके से करने पर धमकियां दी थी। अब जब उनके पास से पाकिस्तान का क्रेडिट कार्ड मिला है तो कंगना रनौत ने भी उन्हें उनकी धमकी याद दिलाते हुए उन पर तंज कसे है। कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भारत कहीं पाकिस्तान न बन जाए।
यह है ट्वीट
So @KanganaTeam was right.
Credit Card of Pakistan National recovered from Shiv Sena MLA Pratap Sarnaik's residence.
— Dharmendra Chhonkar (@yoursdharm) December 12, 2020
शिवसेना विधायक सरनाईक के पास से पाकिस्तान का क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद कंगना रनौत ने उन पर तंज कसते हुए ट्वीट की हैं। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, जब उन्होंने कहा था कि उन्हें मुंबई में पीओके जैसा महसूस होता है। तब सरनाईक ने उन्हें उनका मुंह तोड़ने की धमकी दी थी। कंगना ने आगे लिखा कि, भारत उन लोगों को जानता है जो उन लिए सब कुछ कुर्बान कर रहे हैं।
He had threatened to break my face when I had said Mumbai was feeling like POK.
India recognise those who are staking everything for you and those who are taking everything from you.
Where you place your faith their lies your future.
India Pakistan na ban jaye sambhalo yaaron 🙏 https://t.co/3XdWF2m8vC— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 12, 2020
और उन्हें भी जो उनसे चीजें दूर लेकर जा रहे हैं। ऐसे में जहां आप विश्वास रखते हैं वही आपका भविष्य है। आखिर में सरनाईक पर तंज कसते हुए कंगना ने लिखा कि, भारत पाकिस्तान ना बन जाए संभालो यारो। कंगना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बहुत से लोग कंगना का सपोर्ट करते हुए सरनाईक और शिवसेना का विरोध कर रहे हैं।
सरनाईक ने दी थी यह धमकी
बता दें कि बीएमसी द्वारा उनका ऑफिस तोड़े जाने के बाद कंगना रनौत ने कहा था कि उन्हें मुंबई पीओके यानी पाकिस्तान के अंडर आने वाला कश्मीर जैसा लग रहा है। कंगना के इस बयान के बाद जमकर बवाल हुआ था। इसी बीच शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना को धमकी देते हुए कहा था कि, अगर कंगना मुंबई आती है तो उनकी महिला कर्मचारी कंगना का मुंह तोड़ देंगी।
सरनाईक के इस बयान के बाद देशभर में उनके खिलाफ विरोध किया गया था। यहां तक की राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने भी सरनाईक के इस बयान की कड़ी निंदा की थी।
रेखा शर्मा का कहना था कि, सरनाईक की इस धमकी के बाद उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लेना चाहिए। वहीं अब सरनाईक के पास से पाकिस्तान का क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद कंगना रनौत को एक और मौका मिल गया है कि वह सरनाईक द्वारा उन पर लगाए गए इल्जामों को झूठा साबित कर सके।