श्रुति मोदी ने किए कई हैरान कर देने वाले दावे, कहा – सुशांत की बहन को भी थी नशे की लत
सुशांत सिंह राजपूत केस अब सीबीआई के हाथों में है, और एजेंसी लगातार इसकी पड़ताल में जुटी हुई है। जांच एजेंसी पिछले तीन दिनों से केस की मुख्य आरोपी मानी जा रही रिया से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि आज यानी सोमवार को भी रिया से पूछताछ हो सकती है। इसके अलावा सुशान्त के साथ रहने वाले सिद्धार्थ और उनके स्टाफ मेंम्बर के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक एजेंसी अपने पुराने सवालों को ही दोहरा रही है, ज़ाहिर है कि उनके उत्तर अभी तक संतोष जनक प्राप्त नहीं हुए हैं। वहीं सुशांत की मैनेजर रह चुकी श्रुति मोदी से भी सीबीआई ने पूछताछ की है। श्रुति के वकील के अनुसार ड्रग्स लेने की वजह से ही सुशांत का करियर खत्म होता जा रहा था।
We stand together as a nation for CBI Enquiry! Demanding an unbiased investigation is our right and we expect nothing but the truth to come out. 🙏 #CBIForSSR #Warriors4SSR #justiceforSushanthSinghRajput @PMOIndia @narendramodi @AmitShah pic.twitter.com/5WgkaUQybJ
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) August 13, 2020
इसके अलावा श्रुति के वकील अशोक सरावगी ने यह भी दावा किया है कि सुशांत की बहने भी उन पार्टियों का हिस्सा होती थी जहां पर ड्रग्स परोसा जाता था। एक निजी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में अशोक ने बताया कि सुशांत की मुम्बई वाली बहन शराब पीने की माफी शौकीन थी। इसके अलावा वो कई ड्रग्स पार्टियों का भी हिस्सा होती थीं। श्रुति के वकील ने यह भी दावा किया है कि सुशांत के घर वाले इस बात से अच्छे से वाकिफ थे कि वे ड्रग्स के आदि हो चुके हैं।
Bhai and I in May of 2014. We were dancing to the tune of “Tu Cheez Badi hai mast mast” after 20 long years on the occasion of wedding anniversary of Rani Di and Jiju. #MissYouBhai #MyBrotherTheBest pic.twitter.com/yi2id8mUFw
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) August 31, 2020
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जो वव्हाट्सएप चैट इन दिनों वायरल हो रही है वो उन लोगों का एक ग्रुप है जो अक्सर सुशांत के घर रुक कर ड्रग्स पार्टी किया करते थे। इस ग्रुप में मौजूद हर एक मेंम्बर ड्रग्स लेता है। श्रुति को भी इन लोगों ने इस पार्टी में शामिल हो कर ड्रग्स लेने के लिए ऑफर किया था, मगर उन्होंने इसके लिए साफ मना कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत इस बढ़ते खर्चे को ले कर काफी परेशान थे।
https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1299376422100676608?s=19
https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1299376778603982848?s=19
उन्होंने कहा कि सुशांत अपने पैसे को ले कर काफी असुरक्षित महसूस करते थे, इसके लिए उन्होंने घर के सदस्यों को बुला कर इस बढ़ते खर्चे को रोकने के लिए मीटिंग भी बुलाई थी। इसके अलावा परिवार चाहता था कि सुशान्त वापस घर लौट आये, वहां उनके लिए उन्होंने रेस्टोरेंट खोलने की योजना बनाई थी।