श्वेता सिंह कीर्ति ने फैंस से की खास अपील, सुशांत के इस अंदाज में मनाई जाए यह दिवाली
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद यह पहली दिवाली है। उनका पूरा परिवार और फैंस दिवाली पर उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले अभिनेता शेखर सुमन ने देशवासियों से अपील की थी कि, वह रोशनी से भरे इस पर्व में एक दिया सुशांत सिंह राजपूत के नाम का भी जलाए। वहीं अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के सभी फैंस से अपील की है कि, वह इस दिवाली को सुशांत के अंदाज में मनाए।
बता दे कि श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर सुशांत से जुड़ी पोस्ट शेयर करती है। उन्होंने कई बार सुशांत के फैंस से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील भी की है। इस दीवाली भी उन्होंने अपने भाई को याद करते हुए उनके फैंस से एक खास अंदाज में दिवाली मनाने को कहा है। उन्होंने सुशांत की फोटो शेयर करते हुए एक खास कैप्शन लिखा है।
यह दिवाली सुशांत के अंदाज में मनाए
This Diwali…. Sushant Wali. Let’s share love and kindle hope in hearts of many. This Diwali let’s celebrate in SSR’S Way. #Diwali4SSR pic.twitter.com/6Qx3bnpZnm
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) November 12, 2020
सुशांत सिंह राजपूत बहुत ही दयालु व्यक्ति थे। वह हमेशा दूसरों की मदद करते थे। श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में सभी फैंस से दिवाली सुशांत के अंदाज में मनाने के लिए कहा है। उन्होंने लिखा है कि, सुशांत हमेशा सबकी जिंदगी में प्यार और खुशी लेकर आते थे। इस दीवाली उन्हें याद करते हुए हमें वही करना चाहिए जो वह किया करते थे।
Thank you 🙏❤️ https://t.co/XLJm5FQM9N
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) November 13, 2020
इसके आगे उन्होंने सभी को गरीबों की मदद करने के लिए कहा है। श्वेता ने लिखा है कि, आप बड़े व्यापारियों की जगह छोटे और गरीब लोगों से सामान खरीदें। आपके दिया और मोमबत्ती खरीदने से ही वह भी अपनी दिवाली अच्छे से मना पाएंगे। वही उन्होंने जरूरतमंदों को फल और मिठाई बांटने की भी अपील की।
यह दिवाली सुशांत वाली
सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा है कि, यह दिवाली सुशांत वाली। उन्होंने सभी के दिलों में प्यार और दयालु भावना जगाने के लिए भी कहा है। इसी तरीके से यह दिवाली सुशांत की दिवाली जैसी होगी। श्वेता के इस ट्वीट को सुशांत की कई फैंस ने रिट्वीट किया है।
Yes, we have full faith in our system and we will keep raising our voices until justice is served. #JusticeForSushantSinghRajput pic.twitter.com/FpBPZZvBC3
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) November 13, 2020
सभी फैंस सुशांत को याद करते हुए उनके अंदाज में दीवाली मनाने की बात से सहमत हैं। वहीं बहुत से लोगों ने कमेंट करते हुए सुशांत के परिवार को हिम्मत बनाए रखने के लिए कहा है। फैंस ने यह भी उम्मीद जताई है कि इस दिवाली के साथ ही सुशांत सिंह राजपूत को जल्द ही न्याय मिल जाएगा।
सीबीआई के स्टेटमेंट का है इंतजार
We stand together as a nation for CBI Enquiry! Demanding an unbiased investigation is our right and we expect nothing but the truth to come out. 🙏 #CBIForSSR #Warriors4SSR #justiceforSushanthSinghRajput @PMOIndia @narendramodi @AmitShah pic.twitter.com/5WgkaUQybJ
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) August 13, 2020
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच देश की तीन बड़ी एजेंसियां ईडी, एनसीबी और सीबीआई कर रही है। एनसीबी ने जहां रिया चक्रवर्ती और कई अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा था। वहीं अभी तक सीबीआई की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है। सुशांत के परिवार और फैंस को सीबीआई की ऑफिशल स्टेटमेंट का इंतजार है। बता दे कि सीबीआई इस केस की जांच सुसाइड और हत्या दोनों एंगल से कर रही है। सभी को उम्मीद है कि सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने में सफल होगी।