हुमा कुरैशी की इस फोटो से सोशल मीडिया यूजर्स नाराजा, लगाई जम कर क्लास
हुमा कुरैशी का विवादों से गहरा नाता है कि बार वो ऐसे बयान दे देती हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचना का सामना करता है। हाल ही में उनकी एक पोस्ट की वजह से लोग उनसे काफी नाराज हो गए हैं। दरअसल हुमा ने हाल ही में एक ड्रिंक के साथ अपने इंस्टाग्राम हैण्डल पर फोटो शेयर किया था। यह पोस्ट एक विज्ञापन के रूप में था जिस पर अब विवाद जैसी स्थिति पैदा हो गयी है। मुस्लिम होने के नाते उनके पोस्ट पर कई कॉमेंट्स आये जिसमें उन्हें लोगों ने दीन की याद दिलाई।
यह है पोस्ट –
View this post on Instagram
फैन्स के आये यह रिएक्शन –
वहीं गौरतलब है कि हाल ही में रजनीकांत के जन्मदिन पर भी हुमा ने मजेदार कैप्शन के साथ एक फोटो साझा किया था। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा था कि ‘हैपी रजनीकांत डे टु हैपी बर्थडे’। इस लेजंड के साथ काम करना बेस्ट टाइम था।” बता दें रजनीकांत और हुमा कुरैशी ने फ़िल्म काला में स्क्रीन शेयर की थी।
View this post on Instagram
अगर हुमा कुरैशी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हुमा कुरैशी जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म बेल बॉटम में नज़र आने वाली है। गौरतलब है कि हुमा ने लॉकडाउन के खत्म होते ही शूटिंग शुरू कर दी थी जिसे अब वे खत्म कर चुकी हैं। यह फ़िल्म रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट की है।
View this post on Instagram