Jesus Brazil Lightning जीसस की मूर्ति पर गिरी बिजली की हैरतअंगेज तस्वीर हुई वायरल, यूजर्स बोले- कहीं ये थॉर तो नहीं
Jesus Brazil Lightning : सोशल मीडिया पर आए दिनों तमाम हैरान करने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर खबरें भी दिखती हैं। जिसमें से कई बार यूजर्स कुछ अनोखी बातें भी निकाल लेते हैं। हाल ही में ब्राजील से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर है जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रियो डी जनेरियो में स्थित ईसा मसीह की बड़ी सी प्रतिमा पर बिजली गिरती दिख रही है। ये प्रतिमा करीब 100 फुट ऊंची है। ये हैरतअंगेज दृश्य ब्राजील के तट पर आए एक तूफान के दौरान कैद किया गया। अब इस तस्वीर को लेकर लोगों की अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
Jesus Brazil Lightning की तस्वीर हुई वायरल
यह भी पढ़ें – 22 साल के दिव्यांग YouTuber अमित मंडल Amit mondal का दर्दनाक सड़क हादसे में देहांत
बता दें कि ब्राजील के तट पर आए तूफान के वक्त आकाशीय बिजली जीसस की मूर्ति के सिर पर गिरी थी। ये घटना एक तस्वीर में कैद हो गई। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये ईश्वरीय आकृति है। इस हैरतअंगेज तस्वीर को फर्नांडो ब्रागा ने कैद किया है। उन्होंने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।
View this post on Instagram
फर्नांडो ने बताया कि ये बिजली 10 फरवरी को शुक्रवार के दिन शाम को 6 बजकर 55 मिनट पर गिरी। उन्होंने ये तस्वीर निकॉन D800 से क्लिक की थी। उन्होंने एक और ऐसी तस्वीर खींची थी जो एक एंटीना पर गिरी थी। ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर काफी पसंद की जा रही है। इस तस्वीर को अब तक करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं इस तस्वीर को 2 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया है।
Jesus Brazil Lightning पर दे रहे हैं ऐसे रिएक्शन
यह भी पढ़ें – Videos : Prateik Babbar की माशूका Priya Banerjee के हैं तगड़े चर्चे, बिना झिझक बनाती है बिस्तर पर सम्बन्ध
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जीसस की मूर्ति पर इस तरह बिजली के गिरने को लोग चमत्कार के रूप में भी देख रहे हैं। दरअसल ये एक ऐतिहासिक मूर्ती है और जीसस पर इस तरह से बिजली का गिरना वो भी खासकर सिर पर, लोगों के मन में जिज्ञासा पैदा कर रहा है। इस तस्वीर पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
View this post on Instagram
एक शख्स ने तो ये कह दिया कि इस तस्वीर में जीसस हैं या फिर थॉर (THOR)। बता दें कि थॉर एक पौराणिक बिजली के देवता हैं और इस किरदार पर एक फिल्म भी बन चुकी है। थॉर नाम की इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ ने बिजली के देवता का किरदार निभाया है। बता दें कि दुनिया में जीसस की सबसे बड़ी मूर्ति ब्राजील में है और ये आकर्षण का एक मुख्य केंद्र भी है।