केके सिंह के वकील ने रिया के इंटरव्यू पर सुनाई न्यूज़ चैनल को खरी-खरी, देखें वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत का केस इन दिनों मीडिया से ले कर चौपालों तक हर जगह सुर्खियां बटोर रहा है। आज लगभग पूरे देश में इसी केस के बारे में बातें की जा रही है। गौरतलब है कि यह पूरा मामला अब सीबीआई के हाथों में है, वहीं एजेंसी इस मामले की तह तक जाने के लिए एड़ी चौटी का दम लगा रही है। पिछले तीन दिनों में केस की मुख्य आरोपी मानी जा रही रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने 26 घंटे तक पूछताछ की इसके अलावा चौथे दिन फिर रिया से पूछताछ की जायेगी।
मगर मामले में तब एक नया मौड़ आ गया था जब एक निजी चैनल ने रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू कर दिया था। गौरतलब है कि यह इंटरव्यू सीबीआई की पूछताछ के एक दिन पहले टेलीकास्ट हुआ था। इस इंटरव्यू के आने के बाद कई लोगों ने इस पर अपनी आपत्ति जताई थी। जिसमें सुशान्त के चाहने वाले, उनके परिवार वाले तथा बॉलीवुड के कुछ चर्चित चेहरे भी थे।
You are worried about how you will be paying 17,000 in EMI, please tell me how are you paying the most expensive lawyer of India you have hired?? #RheaTheLiar pic.twitter.com/ulGTWjnW5I
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) August 28, 2020
बता दें इस इंटरव्यू पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने भी अपनी आपत्ति जताते हुए इसके टेलीकास्ट पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं अभी हाल ही में रिया द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब देने के लिए विकास सिंह को उसी चैनल ने बुलाया तो सुशांत के पिता ने इस तरह की पत्रकारिता पर जम कर सवाल उठाए।
उन्होंने चैनल पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिया की छवि चमकाने के लिए इस तरह का इंटरव्यू किया गया। वहीं उन्होंने अपनी बात रखते हुए यह भी कहा कि कल को आपका कोई रिपोर्टर दाऊद का इंटरव्यू ले कर भी यह साबित कर सकता है कि उस पर लागये आरोप बेबुनियाद है और वो निर्दोष है।
देखें वीडियो-
Slap on face of #RheaChakroborty
and Dalal Rajdeep and @IndiaToday #SushantWasMurdered pic.twitter.com/QeFGHk2P81— #RenukaJain (@RenukaJain6) August 30, 2020
A legacy of almost 4 decades destroyed by allowing a interview.
Rajdeep single handedly crushed the credibility of India Today group. No amount of postmartom of the interview can revive it. I loved the magazine but now……— Avinash Patil (@patil_ag) August 31, 2020
AajTak ke platform par baith ke India Today ke journalist ko kya khoob tamacha jada hai.
First leaving the platform of India Today which was anchored by Rajdeep on Live TV & now this.
Splendid by
Advocate @vikassinghSrAdv..
More power to u sir. #SushantWasMurdered#IAmSushant— CA Sharad Agrawal 🇮🇳 (@agrawalsharadsh) August 30, 2020
बतादें कि रिया के इंटरव्यू पर सुशांत के कई चाहने वालों ने भी आपत्ति दर्ज करवाई थी वहीं सोशल मीडिया पर भी चैनल और रिपोर्टर के खिलाफ कई तरह के हैशटैग भी ट्रेंड करने लगे थे। इस वीडियो को भी काफी देखा जा रहा है और लोग अपनी – अपनी प्रतिक्रिया इस पर व्यक्त कर रहे हैं।