जानिए जया किशोरी जी कथा करने की कितनी लेती है फीस
कथा वाचक जया किशोरी जी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बहुत लोकप्रिय हैं। कथा वाचन के साथ-साथ वे अब मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी उभरकर सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके काफी वीडियोस आए दिन वायरल होते रहते हैं जिन्हें लोग बेहद पसंद भी करते हैं। वे ‘ श्रीमद्भागवत’, ‘नानी बाई का मायरा’ और ‘ नरसी का भात’ अपनी कथा के द्वारा सुनाती हैं और लाखों की संख्या में लोग उनकी कथा का लाभ लेने पहुंचते हैं। उनके द्वारा गाए हुए भजन भी लोगों की जुबान पर हमेशा रहते हैं।
जया किशोरी जी की कथा की फीस कितनी है ?
जया किशोरी जी का जन्म 1995 में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ। परिवार में शुरू से ही भक्ति का माहौल रहा और वहीं से जया किशोरी जी को भी कृष्ण भक्ति का चस्का लगा। वे बचपन से ही भजन संध्या और कथा वाचन आदि का कार्यक्रम करती आ रही हैं। आज वह कथा वाचन के क्षेत्र में इतना बड़ा नाम बन चुकी हैं कि उन्हें कार्यक्रम के लिए भुला पाना भी सबके बस की बात नहीं है। वे कथा कहने के लिए अच्छी खासी फीस चार्ज करती हैं।
View this post on Instagram
पी टी वी हिंदुस्तान नाम के चैनल ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें ये दिख रहा है कि चैनल का कोई व्यक्ति जया किशोरी जी के बुकिंग ऑफिस के किसी व्यक्ति से बात कर रहा है। उस बातचीत के आधार पर यह सामने आया है कि जया किशोरी जी कथा के लिए 9लाख 50हजार रुपए चार्ज करती हैं, जिसमें से आधी राशी कथा वाचन से पहले देनी होती है जिसे हम बुकिंग अमाउंट कह सकते हैं और बाकी की आधी राशि कथा समाप्त होने के बाद देनी होती है।
View this post on Instagram
बताया जाता है कि जया किशोरी जी इस राशि का एक बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को दान करती हैं। नारायण सेवा संस्थान एक संस्था है जहां दिव्यांग लोगों का इलाज और देखभाल की जाती है। इसके अलावा यदि आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट को खोल कर देखेंगे तो उसमें आपको पता चलेगा कि वह “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” तथा वृक्षारोपण के कार्य में भी अपना योगदान देती हैं।