Rahu-Ketu Dosh: चैत्र नवरात्र में यह आसान से उपाय चमका देंगे किस्मत, जीवन भर दुख नहीं देंगे राहु-केतु
Rahu-Ketu Dosh : किसी भी व्यक्ति की कुंडली में यदि राहु या केतु का दोष हो तो यह उसके जीवन में कई कठिनाइयों का कारण बन सकता है। यदि आपकी कुंडली में केतु कमजोर हैं या केतु का दोष है तो यह आपके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बड़ी हानि पहुंचा सकता है। वही यदि राहु दूषित अवस्था में आपकी कुंडली में किसी घर में विराजमान है तो उस घर से जुड़ी समस्याएं आपके जीवन में अवश्य आएंगी। जैसे धनार्जन में समस्या, संतान सुख में कमी, करियर में असफलता आदि। इन सब समस्याओं से बचने के कई उपाय हो सकते हैं लेकिन कुछ विशेष दिनों में जब इन उपायों को अपनाया जाता है तो इनका प्रभाव बढ़ जाता है।
मोहम्मद कैफ ने इस हिन्दू लड़की से किया निकाह, खूबसूरती में कटरीना कैफ को भी देती हैं मात
भारतवर्ष में इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं जिन्हें 30 मार्च तक मनाया जाएगा। नवरात्रि में की गई पूजा सारे नौ ग्रहों को बल देती है किंतु यदि आप राहु दोष से पीड़ित हैं तो मां ब्रह्मचारिणी और यदि केतु का दोष है तो मां चंद्रघंटा की पूजा विशेष रूप से करें। पूजा के अलावा कुछ उपाय भी हैं जिन्हें आप इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए अपना सकते हैं।
Rahu-Ketu Dosh के लिए दुर्गा सप्तशती का करें पाठ
यदि आप नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं तो मां दुर्गा बेहद प्रसन्न होती हैं। मां दुर्गा ही विशेष रूप से राहु ग्रह की आराध्य देवी मानी जाती हैं। इस पाठ को करने से अवश्य ही राहु ग्रह का अशुभ प्रभाव कम होता है।
Rahu-Ketu Dosh के लिए उपयोग करें चंदन पाउडर
यदि आप स्नान करने से पूर्व उस पानी में चंदन का पाउडर मिलाकर स्नान करते हैं तो आपके ऊपर केतु का दुष्प्रभाव कम होता है।
Rahu-Ketu Dosh के लिए ऐसे करे हनुमान जी की अराधना
राहु और केतु के खराब प्रभावों को कम करने के लिए मां चंद्रघंटा, मां ब्रह्मचारिणी के अलावा आप हनुमान जी की भी आराधना करें। हनुमान चालीसा, हनुमान सहस्रनाम या सुंदर काण्ड का पाठ करने से भी दोनों ही ग्रहों की शांति में सहयोग मिलता है।
Rahu-Ketu Dosh से उपजे धन समस्या के लिए करें ये उपाय
यदि आप विशेषकर धन की कमी से जूझ रहे हैं और आपका राहु ग्रह परेशानी का कारण है तो आप चांदी की धातु का एक ठोस हाथी बनवा कर अपनी तिजोरी में रख सकते हैं। सफेद धातु राहु को शांत करती है तथा हाथी संपन्नता का द्योतक है। इस उपाय से आपको प्राप्ति अवश्य होगी।
42 हज़ार रुपये दे कर मंदिरा बेदी के घर में गुज़ार सकते हो रात, यह है प्रोसेस