भाई शौविक के इस बयान से बुरी फंसी रिया चक्रवर्ती, जल्द हो सकती है गिरफ्तार
सुशान्त सिंह राजपूत केस में पूछताछ के बाद अब जांच एजेंसियां एक्शन मोड में आ चुकी हैं। इसी कड़ी में कल दिनभर की पूछताछ के बाद नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने रिया के भाई शौविक और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है। वहीं यह अटकलें भी लगाई जा रही है कि आज रिया की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
https://www.instagram.com/p/CDBjKsTg2tM/?igshid=g7n8p0coj2j3
जी हां सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज नारोकोटिक्स डिपार्टमेंट रिया को भी पूछताछ के लिए तलब कर सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं रिया को भी डिपार्टमेंट गिरफ्तार कर सकता है। बता दें नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के सामने दिए बयान कोर्ट के सामने दिये बयान के बराबर होते हैं।
शौविक का यह बयान बन सकता है गिरफ्तारी का कारण
https://www.instagram.com/p/BksQdTunkwt/?igshid=o262awrygq6z
पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी ने सैमुअल मिरांडा और शौविक के बीच हुई बातचीत की व्हाट्सएप चैट दिखाई और इसके बारे में सवाल किए। इसके जवाब में सैमुअल ने बयान दिया कि उसने शौविक के कहने पर ड्रग्स डीलर से ड्रग्स मंगवाया, वहीं शौविक ने यह बयान दिया कि उसने रिया के कहने पर सैमुअल को ड्रग्स लाने के लिए बोला था। स्पष्ट है कि शौविक का यह बयान रिया के लिए काफी मुश्किलें खड़ा कर सकता है।
वहीं सुशांत के स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत को भी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने देर रात पूछताछ के लिए बुलाया। वहीं अब शौविक और सैमुअल को जांच टीम कोर्ट के सामने पेश कर सकती है और उनकी रिमांड की मांग कर सकती है। आज का दिन इस जांच के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।