Todays best deal : एक लाख 32 हज़ार रुपयों वाला iPhone 14 Pro Max बस 15 हज़ार रुपयों में
लोगों के बीच एप्पल आई फोन को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। पिछले साल apple iPhone14 Pro Max लॉन्च हुआ था। iPhone 14 Pro Max एक जबरदस्त फोन है जिसकी भारतीय मार्केट में जबरदस्त डिमां है।
इस फोन के पाने के लिए हर कोई बेताब दिखता है। हालांकि मार्केट में इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है।
मार्केट में इस फोन की कीमत करीब 132,990 से शुरू है। ऐसे में इसे खरीदने के लिए आम लोगों की कई महीने की कमाई लग सकती है। हालांकि एक नया तरीका मार्केट में सामने आया है जिससे बेहद ही कम दाम में लोग iPhone 14 Pro Max को लोग बेहद ही सस्ते दाम में घर ले आ रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप भी ऐसा कर सकते हैं।
15 हजार में मिल रहा iPhone 14 Pro Max
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक मार्केटप्लेस iPhone के प्रीमियम मॉडल खरीदने का एक नया पता बन चुका है। यहां पर लोग लाखों की डील हजारों रुपये में कर रहे हैं।
इस iPhone की कीमत असल में तो लाखों रुपये में है लेकिन लोग मात्र 15 हजार रुपये में इसे खरीद रहे हैं। अब आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे हो रहा है और आप क्या करके इसे पा सकते हैं।
गौरतलब है कि मार्केट के असल दाम के हिसाब से खरीदना तो मुश्किल है लेकिन जो मॉडल ऑफर किया जा रहा है वो असल में फर्स्ट कॉपी है। आप इसे Fake iPhone कह सकते हैं।
इस मॉडल को मार्केट में 15 हजार रुपये देकर बेचा जा रहा है। हालांकि ये असली नहीं है तो इस मॉडल की कोई गारंटी भी नहीं है। ऐसे में ये फोन कभी भी खराब हो सकता है।
यह iPhone 14 Pro Max नुकसान दायक हो सकता है साबित
इसके अलावा इस फेक मॉडल की डिजाइन में भी काफी कुछ अलग है। ऐसे में इसे इस्तेमाल करने वाला झट से ये बात समझ सकता है कि ये असली नहीं है। ऐसे में कोई लोग इस रेप्लिकेट मॉडल को और भी ज्यादा दाम में बेच रहे हैं। हालांकि अगर आपके हाथ ये फोन लगे तो कुछ समय देखने के बाद आप इसका अंतर समझ जाएंगे।
अगर आपको iPhone का शौक है लेकिन बजट कम है तो आप इसे खरीद सकते हैं। हालांकि ऐसा करना आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपको कोई गारंटी भी नहीं मिलेगी साथ ही फोन कभी भी खराब हो सकता है। वहीं इसके फीचर्स में भी कुछ खास दाम नहीं है। ऐसे में अगर ऐसा कुछ लेने का फैसला करें तो पहले कुछ समय रुककर सोच लें।
पृथ्वीराज चौहान को युद्ध में हराने वाले आल्हा और ऊदल की कहानी, भीम और अर्जुन का माने जाते थे अवतार